एक्सप्लोरर
In Pics: दीपावली से पहले आसमान छूती सब्जियों के घटे दाम, दिल्ली के लोगों को मिली राहत
Delhi Vegetable Price: दिल्ली समेत देशभर में दीपावली से पहले सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए थे. हालांकि अब नई फसलों की आवक से सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगनी शुरू हो गयी.
![Delhi Vegetable Price: दिल्ली समेत देशभर में दीपावली से पहले सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए थे. हालांकि अब नई फसलों की आवक से सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगनी शुरू हो गयी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/c89de3030b00226729da8a4094b9b35d1701365124646129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(दिल्ली में सस्ती हुई सब्जियां, फाइल फोटो)
1/9
![Vegetable Price Today: दिल्ली समेत देश भर में कुछ दिनों पहले तक सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी थी. जिसका खासा असर लोगों के रसोई की बजट पर पड़ रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/a0954d628f1d3180a06f4687070e40eded764.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Vegetable Price Today: दिल्ली समेत देश भर में कुछ दिनों पहले तक सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी थी. जिसका खासा असर लोगों के रसोई की बजट पर पड़ रहा था.
2/9
![इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ रहा था. हालांकि, नई फसलों की आवक से सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगनी शुरू हो गयी और आज हरी सब्जियों, टमाटर समेत मौसमी सब्जियां भी काफी सस्ती कीमत पर बाजारों में बिक रही है. जो आम लोगों को काफी राहत देने वाली बात है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/031a89705afbb300622bd7a791fa52855d660.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ रहा था. हालांकि, नई फसलों की आवक से सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगनी शुरू हो गयी और आज हरी सब्जियों, टमाटर समेत मौसमी सब्जियां भी काफी सस्ती कीमत पर बाजारों में बिक रही है. जो आम लोगों को काफी राहत देने वाली बात है.
3/9
![इस सीजन में कई तरह की सब्जियों से सब्जी मंडी गुलजार रहती है, और लोग इस समय जम कर मटर, टमाटर, हरे साग और अन्य सब्जियों, गाजर आदि को खरीदते हैं और जब ये सब काफी कम कीमत पर लोगों को मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/971432658448cb506b17f730d8746d0b3f873.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस सीजन में कई तरह की सब्जियों से सब्जी मंडी गुलजार रहती है, और लोग इस समय जम कर मटर, टमाटर, हरे साग और अन्य सब्जियों, गाजर आदि को खरीदते हैं और जब ये सब काफी कम कीमत पर लोगों को मिलती है.
4/9
![तो लोगों की थाली में तरह-तरह की सब्जियों के साथ चेहरे पर मुस्कुराहट भी नजर आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/d382525b89e36dd1b7a860d761519d2ce2a77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तो लोगों की थाली में तरह-तरह की सब्जियों के साथ चेहरे पर मुस्कुराहट भी नजर आती है.
5/9
![आमलोगों की जेबों पर बढ़ रहे बोझ को कम करते हुए काफी कम कीमत पर हरी और ताजी सब्जियां बाजारों में मिल रही है. जिससे लोगों के रसोई के बजट और पॉकेट दोनों में ही राहत मिल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/eda9aefbbf93c3c34cc86671ebd08a34b65a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमलोगों की जेबों पर बढ़ रहे बोझ को कम करते हुए काफी कम कीमत पर हरी और ताजी सब्जियां बाजारों में मिल रही है. जिससे लोगों के रसोई के बजट और पॉकेट दोनों में ही राहत मिल रही है.
6/9
![बात करें सब्जियों की खुदरा कीमत की तो, दिल्ली के नजफगढ खुदरा सब्जी मंडी में आलू 20 रुपये प्रतिकिलो (पहाड़ी और नया), प्याज - 40 - 50/किलो, फूल गोभी - 20/किलो, पत्ता गोभी - 20/किलो, मटर - 50/किलो, गाजर - 40/किलो, भाटा बैगन - 30/किलो, मूली - 20/किलो, मेथी साग - 30/किलो तक बिक रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/34ba27069dcc7d2609463d8d1cd3459a99ea7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें सब्जियों की खुदरा कीमत की तो, दिल्ली के नजफगढ खुदरा सब्जी मंडी में आलू 20 रुपये प्रतिकिलो (पहाड़ी और नया), प्याज - 40 - 50/किलो, फूल गोभी - 20/किलो, पत्ता गोभी - 20/किलो, मटर - 50/किलो, गाजर - 40/किलो, भाटा बैगन - 30/किलो, मूली - 20/किलो, मेथी साग - 30/किलो तक बिक रही है.
7/9
![वहीं धनिया-मिर्ची भी मात्र 40 रुपये किलो तक बिक रही है. कुछ दिनों पहले तक इन्हीं सब्जियों की कीमतें लोगों को राशनिंग करने पर मजबूर कर रही थी, और टमाटर तो लोगों के खाने से गायब ही हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/b38d9f78198b31766430120a57c7ed61a3c96.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं धनिया-मिर्ची भी मात्र 40 रुपये किलो तक बिक रही है. कुछ दिनों पहले तक इन्हीं सब्जियों की कीमतें लोगों को राशनिंग करने पर मजबूर कर रही थी, और टमाटर तो लोगों के खाने से गायब ही हो गया था.
8/9
![लेकिन सब्जियों की नई फसलों ने न केवल लोगों को सब्जियों की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाई, बल्कि लोगों के खाने की थाली की रौनक भी लौट आयी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/04ee608a369293597297dce119b17a3c553f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन सब्जियों की नई फसलों ने न केवल लोगों को सब्जियों की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाई, बल्कि लोगों के खाने की थाली की रौनक भी लौट आयी है.
9/9
![हालांकि, प्याज की कीमतें अभी भी सामान्य से ऊंचे स्तर पर बिक रही है, लेकिन जल्दी ही इसमें और गिरावट आएगी और प्याज के कीमतों से लोगों के आंसू निकलने भी बंद हो जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/081e12400acb833e51bc406469361d72e3220.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, प्याज की कीमतें अभी भी सामान्य से ऊंचे स्तर पर बिक रही है, लेकिन जल्दी ही इसमें और गिरावट आएगी और प्याज के कीमतों से लोगों के आंसू निकलने भी बंद हो जाएंगे.
Published at : 30 Nov 2023 10:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion