Mimicry Row: मिमिक्री मामले को लेकर दिल्ली BJP और जाट समाज ने किया प्रदर्शन, राहुल गांधी से माफी की मांग
दिल्ली बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ‘नकल’ उतारने के खिलाफ जंतर मंतर पर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा खाप पंचायत और जाट महासभा ने भी प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष से माफी की मांग की. कई प्रदर्शनकारियों ने अपने माथे पर काली पट्टियां बांध रखी थीं.
विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा भी शामिल थे. प्रवेश वर्मा ने कहा कि जाट किसान परिवार में जन्मे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और विपक्षी नेताओं ने जिस तरह उपहास किया है उसकी मैं निंदा करता हूँ. इस दुर्व्यवहार के लिए इनको जगदीप धनखड़ और संपूर्ण देश से माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,“संसद लोकतंत्र का मंदिर है. लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति व्यक्ति नहीं बल्कि संस्थाएं हैं. उनका मजाक उड़ाना और उनका अनादर करना उस मंदिर का अपमान करने जैसा है. हम राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं से माफी की मांग करते हैं.”
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद परिसर में उनकी, बनर्जी की ओर से नकल उतारे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च सदन में बुधवार को कहा था कि संसद परिसर में उनकी नकल उतारकर किसान समाज और उनकी जाति (जाट) का अपमान किया गया है.
जाट महासंघ ने धनखड़ की नकल उतारे जाने के खिलाफ बुधवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय के पास विरोध मार्च निकाला और पार्टी का पुतला जलाया था.
सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान बनर्जी ने धनखड़ की उपहासपूर्ण ढंग से नकल उतारी थी, जिसकी सत्तारूढ़ बीजेपी ने कड़ी निंदा की है. जब बनर्जी धनखड़ की नकल उतार रहे थे तो गांधी उसका वीडियो बना रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -