एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections: सीएम केजरीवाल के काम पर वोट मांग रही AAP, संजय सिंह बोले- '9 साल के कार्यकाल...'
Lok Sabha Elections: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में शुक्रवार को आप ने बदरपुर और कालकाजी विधानसभा में जेल का जवाब वोट से’ संकल्प सभा का आयोजन किया.
![Lok Sabha Elections: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में शुक्रवार को आप ने बदरपुर और कालकाजी विधानसभा में जेल का जवाब वोट से’ संकल्प सभा का आयोजन किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/0839212fd3fc4fb4e1d98799f165dbf61714803189297490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल के काम पर मांग रही वोट)
1/7
![जिसमें आप के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने शिरकत की. संकल्प सभा के दौरान क्षेत्र की जनता को 25 मई को बीजेपी की तानाशाही और अत्याचार का जवाब वोट से देने की शपथ दिलाई गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/311556d8342d82bbb2052b2d51b5ae7d2c6da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिसमें आप के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने शिरकत की. संकल्प सभा के दौरान क्षेत्र की जनता को 25 मई को बीजेपी की तानाशाही और अत्याचार का जवाब वोट से देने की शपथ दिलाई गई.
2/7
![बदरपुर में आयोजित हुई जनसभा के दौरान सांसद संजय सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी को अपनी हार का अंदेशा लग गया है और इसलिए बीजेपी अब जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री ऊल-जुलूल बयान देकर जनता को आपस में बांटने का काम कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/60a1e3c11dbb5a8efc0ad57529d005bbea318.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बदरपुर में आयोजित हुई जनसभा के दौरान सांसद संजय सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी को अपनी हार का अंदेशा लग गया है और इसलिए बीजेपी अब जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री ऊल-जुलूल बयान देकर जनता को आपस में बांटने का काम कर रहे हैं.
3/7
![image 3](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/b7e1d753be445eb976e475809b9795fe13f27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
image 3
4/7
![इसके बाद प्रत्याशी सहीराम पहलवान और सांसद संजय सिंह कालकाजी विधानसभा के नवजीवन कैंप पहुंचे, जहां सहीराम पहलवान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी ने हार के डर के चलते जनता के लोकप्रिय मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में डाल दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/9583b509ebae256879a9d343ecf7559fdd611.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद प्रत्याशी सहीराम पहलवान और सांसद संजय सिंह कालकाजी विधानसभा के नवजीवन कैंप पहुंचे, जहां सहीराम पहलवान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी ने हार के डर के चलते जनता के लोकप्रिय मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में डाल दिया है.
5/7
![उन्होंने कहा कि, अगर दिल्ली की जनता को मुफ़्त बिजली, मुफ़्त पानी, बहन बेटियों को बसों में मुफ़्त सफ़र, बुजुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थयात्रा और महिलाओं को हर महीने हज़ार रुपये की सहायता राशि जैसी जनहितैषी योजनाओं को जारी रखना है तो उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाथों को अधिक मज़बूत करना होगा और उनके लिए लड़ना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/79e19345832ef0209b456d31684abf9032e34.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि, अगर दिल्ली की जनता को मुफ़्त बिजली, मुफ़्त पानी, बहन बेटियों को बसों में मुफ़्त सफ़र, बुजुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थयात्रा और महिलाओं को हर महीने हज़ार रुपये की सहायता राशि जैसी जनहितैषी योजनाओं को जारी रखना है तो उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाथों को अधिक मज़बूत करना होगा और उनके लिए लड़ना होगा.
6/7
![संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 9 सालों के काम को ध्यान में रखकर मतदान करें. संजय ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हर साल देश को 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने 82 करोड़ भारतीयों को राशन की लाइन में लगा दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/9e7e57237d11820ea6a1d50e4613bd72e7c5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 9 सालों के काम को ध्यान में रखकर मतदान करें. संजय ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हर साल देश को 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने 82 करोड़ भारतीयों को राशन की लाइन में लगा दिया है.
7/7
![आप नेता ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, लेकिन ये नहीं जानते कि श्रीराम को लाने की हैसियत किसी की नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/1377bcc77ac352968e0b188b3b030a20059c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप नेता ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, लेकिन ये नहीं जानते कि श्रीराम को लाने की हैसियत किसी की नहीं है.
Published at : 04 May 2024 12:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)