Water Logging in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश बनी आफत, कई जगहों पर जलमग्न हुई सड़के, ट्रैफिक पर पड़ा असर, तस्वीरों में देखें हालात
Water Logging in Gurugram: सोमवार, सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. वहीं वाटर लॉगिंग की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था का काफी असर पड़ा है. हरियाणा के गुरुग्राम में भी सुबह से हो रही बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरुग्राम के डीएलएफ चरण -1 मेट्रो स्टेशन के पास की ये तस्वीर है. देख सकते हैं कि बारिश की वजह से सड़के पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. गाड़ी भी पानी के अंदर आधी डूब गई है. लोगों को घुटनों-घुटनों पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.
गुरुग्राम के NH-48 पर नरसिंगपुर में भी सुबह से हो रही बारिश ने हालत खराब कर दी है. जहां भी जलभराव हो गया है. ऑफिस या अपने काम पर निकले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर के पास भी बारिश के कारण काफी पानी भर गया है. ये तस्वीरें गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वाका जारी की गई हैं. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि हमारे यातायात अधिकारी यातायात प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर मौजूद हैं.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि हमारे यातायात अधिकारी यातायात प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर मौजूद हैं.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि बारिश ने किस कदर गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी कर दी है. इस वजह से यातायात पर भी असर पड़ा है. जलभराव की वजह से वाहन चल नहीं पा रहे हैं. कई तो रास्ते में ही पानी भरने की वजह से खराब हो गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -