Water Park in Delhi-NCR: गर्मी से राहत पाने के लिए, दिल्ली के पास बने इन वाटर पार्क में बिताएं वीकेंड, खुश हो जाएगा मन
Water Park Near Delhi-NCR: इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे हर कोई राहत पाने की कोशिश कर रहा है.अगर आप भी गर्मी से परेशान है तो हम आपको दिल्ली-NCR में बने कुछ शानदार वाटरपार्क्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप गर्मी से बचकर खूब एंजॉय कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजस्ट चिल वाटर पार्क - ये वाटरपार्क दिल्ली में जीटी करनाल रोड पर स्थित है. यहां रेन डांस, रैंप और डीजे सिस्टम के साथ कई वाटर पूल और स्लाइड को आप एंजॉय कर सकते हैं. इसके अलावा यहा वेव पूल भी मौजूद है.
एफफनमैक्स वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क, फरीदाबाद – ये वाटर पार्क हरियाणा के फरीदाबाद शहर में है. इसमें आप मल्टी रेसर स्लाइड, वेव पूल, साइक्लोन राइड, ट्विस्टर स्लाइड और रेनबो शावर जैसी चीजों को आनंद ले सकते हो.
ड्रिजलिंग लैंड वाटर पार्क, गाजियाबाद – ये गाजियाबाद का फेमस वाटरपार्क है. जहां बच्चों के लिए स्पेशल किड्स जोन बनाया गया है. यहां पर आप रिवॉल्विंग टॉवर, वेव पूल, डिस्क कोस्टर का भी मजा ले सकते हैं. इसके लिए आपको एडल्ट की 550 रुपये, बच्चों की 450 रुपये फीस देनी होगी.
जुरासिक पार्क - हरियाणा के सोनीपत में स्थित जुरासिक पार्क इन को भी लोग काफी पसंद करते हैं. ये वाटरपार्क नेशनल हाइवे 44 पर जीटी-करनाल रोड पर मौजूद है. यहां 800 रुपये टिकट के तौर पर चार्ज किए जाते हैं. साथ ही बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों की टिकट 600 रुपये है.
एडवेंचर आइलैंड - दिल्ली के रोहिणी इलाके में मेट्रो वॉक मॉल के पास स्थित एडवेंचर आइलैंड वाटरपार्क दिल्ली और आसपास के इलाकों में काफी लोकप्रिय है. यहां फ्रीफॉल राइड्स, डिमोलिशन डर्बी, ट्विस्टर और फ्लिप-आउट जैसी बेहतरीन एक्टिविटी मौजूद हैं. यहां आपको 350 से 650 रुपये तक का चार्ज किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -