Delhi Monsoon: दिल्ली में कब आएगा मानसून? IMD ने बताई ये तारीख
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 20 जून तक बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में 20 से 25 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक दिन पहले मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में मानसून आने के लिए लोगों को 27 जून तक का इंतजार करना होगा.
दिल्ली सहित पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के शेष हिस्सों में 30 जून से मानसून की शुरुआत होगी. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून की देर से शुरुआत के साथ 5 जुलाई से बारिश हो सकती है.
मॉनसून आने के बाद दिल्ली सहित उत्तर भारतीय राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. मॉनसून आने के बाद दिल्ली सहित उत्तर भारतीय राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार मौसमी बारिश लंबी अवधि तक होने का अनुमान है. यानी बारिश औसत से ज्यादा 106 प्रतिशत होने की संभावना है. मानसूनी बारिश जून के अंतिम सप्ताह से सितंबर 2024 तक होने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया था जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -