Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rhiti Tiwari: राजनीति के साथ और क्या कुछ करती हैं मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी?
22 साल की रीति तिवारी की स्कूली शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल मुंबई से हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरीति तिवारी वर्तमान में एक एनजीओ में काम करती हैं. वह गायक होने के साथ गीतकार भी हैं.
बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. इसलिए, आज की घटना मेरे लिए चौंकाने वाली बात है. राजनीति में आज ही एंट्री होने की मुझे भगवान की योजना के बारे में पता नहीं था. राजनीति में आने की मेरी योजना 10 से 15 साल बाद की थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने को लेकर कहा, 'उन्होंने मुझमें कुछ देखा होगा. अब उनके भरोसे को सही साबित करने के लिए कुछ वैसा करना होगा, जिससे वो निराश न हों.
रीति इन दिनों अपने पिता मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार अभियान से भी जुड़ी हैं. अपने पापा के लिए लोगों से समर्थन देने की अपील की करती हैं.
रीति मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी की बेटी हैं. शादी के 11 साल बाद 2011 में मनोज और रानी अलग हो गए थे.
गायन और अभिनय के क्षेत्र में वह, कुछ वैसा करना चाहती हैं, जिससे उनकी अलग पहचान बने.
वर्तमान में वह मुंबई में रहती हैं. वह रीति स्पोर्ट्स बॉर्ड आफ डायरेक्टर्स में चेयरमैन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -