World Disabled Day: दिव्यांगजनों ने की नमो भारत ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई तक की सैर, जानें क्या कहा?
एनसीआरटीसी ने बच्चों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया. जिसमें आरआरटीएस की विशेषताओं और उन प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई जो आरआरटीएस को सभी के लिए सुलभ परिवहन का साधन बनाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट में एनसीआरटीसी को प्राप्त एडीबी ऋण के संयोजन में जापान फंड ऑफ प्रॉसपरस एंड रिजिलिएंट एशिया एंड द पेसिफिक (जेएफपीआर) पहल के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम कराया गया. कार्यक्रम के दौरान भारत की पहली रीजनल रेल और यात्री सुविधाओं के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई.
नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने आए दिव्यांगजनों के इस समूह में सभी उम्र के व्यक्ति शामिल थे, जिनमें से अधिकांश बच्चे थे. उन्होंने इस पूरे यात्रा अनुभव का भरपूर आनंद लिया. बच्चों ने आरआरटीएस की सराहना की.
उत्साहित बच्चों ने सभी से यात्रा के अनुभव भी साझा किए. ट्रेन की गति और आरामदायक यात्रा से वह बेहद प्रभावित नजर आए. एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन में सभी उम्र के यात्रियों की सुविधा का भरपूर ख्याल रखा है.
आरआरटीएस स्टेशनों पर व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध है और आवश्यकतानुसार लोग इसका उपयोग कर सकते हैं. स्टेशनों पर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर को आसानी से लाने-ले जाने लिए रैंप और बड़ी लिफ्ट लगाई गई हैं.
साथ ही, दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए, स्टेशन के डिजाइन में टेक्सटाइल पाथ को लगाए गए हैं. आरआरटीएस पर नेविगेशन की सहायता से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है.
इन सभी उपकरणों की मदद से यात्री स्टेशन में प्रवेश से लेकर ट्रेन में चढ़ने तक की यात्रा आसानी से कर सकते हैं. नमो भारत ट्रेनों के अंदर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए विशिष्ट स्थान दिया गया है.
सभी कोच में दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित सीटें हैं, जो उनकी आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करती हैं. इसके अतिरिक्त, सभी यात्रियों को सहायता और सुविधा के लिए प्रत्येक नमो भारत ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट भी उपलब्ध है.
दिव्यांगजन बच्चों ने की नमो भारत ट्रेन में साहिबाद से दुहाई तक की सैर
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -