Yoga Mahotsav Photos: आयुष मंत्रालय ने लालकिले पर आयोजित किया 'योग अमृत महोत्सव', जानें क्यों है खास, देखिए तस्वीरें
Yoga Mahotsav Photos: गुरुवार, 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2022) मनाया जा रहा है. इस मौके पर आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) द्वारा पर एक सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन करने के लिए लाल किले में एक भव्य कार्यक्रम 'योग महोत्सव' का आयोजन किया गया है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित विभिन्न देशों के राजदूत, प्रमुख खेल हस्तियां और योग समर्थक शामिल हुए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में देख सकते हैं कि कितनी संख्या में लोग लालकिले में आयोजित योग महोत्सव में शामिल होने पहुंचे हैं. सभी ने प्रणायाम से लेकर कपालभांति तक कई योगासन किए.
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी इस दौरान योगा के कई पोज करते नजर आए.
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हम पूरे विश्व के स्वस्थ होने की कामना करते हैं. योग हमारी प्राचीनत्म जीवन पद्धति है. योग से तन-मन स्वस्थ हो, निरोगी काया हो. इसके लिए आज योग अभ्यास रखा है.”
लाल किले पर आयोजित योग उत्सव समारोह में भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान चाऊ ने भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “हर दिन योग अभ्यास करना चाहिए.भारत सरकार ने देश में योग को आगे बढ़ाने के लिए जैसे प्रयास किया है, मैं इसकी सराहना करता हूं.”
गौरतलब है कि हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 75 दिनों की उलटी गिनती एक महत्वपूर्ण घटना है. मंत्रालय को उम्मीद है कि IDY-2022 की 75 दिनों की उलटी गिनती में योग के माध्यम से स्वास्थ्य और भलाई के लिए जन आंदोलन को प्रेरित किया जाएगा.
बता दें कि आयुष मंत्रालय ने अपने विभिन्न हितधारकों के साथ 100 दिनों का ‘उलटी गिनती’ कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें 100 संगठन 100 स्थानों/शहरों में योग को बढ़ावा दे रहे हैं.
आयुष मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) के अवलोकन के लिए नोडल मंत्रालय है. हर साल, IDY अवलोकन का मुख्य कार्यक्रम एक सामूहिक योग प्रदर्शन है जिसका नेतृत्व स्वयं प्रधानमंत्री करते हैं. IDY-2022 की तैयारी पहले से ही चल रही है.
चूंकि आगामी 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ वर्ष में पड़ रहा है, आयुष मंत्रालय ने देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थलों पर IDY मनाने का प्रस्ताव किया है.
योगा न केवल हमारी जिंदगी से तनाव को दूर करता है बल्कि कई शारीरिक समस्याओं का भी निदान करता है. इसलिए हर किसी को अपनी भागती-दौड़ती जिंदगी में से कुछ पल निकालकर योगाभ्यास जरूर करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -