In Pics: दिल्ली में अडानी मामले पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में बीवी श्रीनिवास सहित कई कार्यकर्ता, देखें तस्वीरें
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है और जवाब मांग रही है. साथ ही यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार के कई फैसले अडानी को फायदा पहुंचाने वाले हैं और वो पहले भी कई मौकों पर व्यावसायिक घरानों को फायदा पहुंचाते रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंडनबर्ग की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से जहां अडानी के शेयर की कीमतों में काफी गिरावट आई और उन्हें हजारों करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं मोदी सरकार भी लगातर विपक्षी दलों के निशाने पर बनी हुई है. विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार से संसद में जेपीसी की मांग कर रही है.
इस कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी लगातार जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा नेटा डिसूजा की अगुवाई में देश भर से सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध जताया.
यही नहीं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी कार्यालय में तमाम कार्यक्रतों के साथ हाथों में होर्डिंग्स लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अडानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने चेहरे पर मोदी, अडानी, और विजय माल्या के मुखौटे पहन जुमले बाजी करते हुए अपना विरोध-प्रदर्शन जाहिर किया. हालांकि, विरोध-प्रदार्शन को देखते हुए पहले से ही काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को पुलिस ने डिटेन कर लिया.
बीवी श्रीनिवास के साथ वहां मौजूद तमाम यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ बलों द्वारा हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -