Happy Ganesh Chaturthi 2022: गणपति बप्पा को घर में करने जा रहे हैं स्थापित, तो पूजा में भूलकर ना करें ये गलतियां
Ganesh Chaturthi 2022 Puja: आज यानि 31 अगस्त को पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का त्योहार मनाया जाने वाला है. इस दिन पर सभी लग अपने घरों में गणपति को विराजमान करते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं. अगर आप भी इस साल बप्पा को अपने घर लाने जा रहे हैं तो आपको पूजा से पहले कई बातों का ख्याल रखना पड़ेगा. चलिए जानते हैं आपको पूजा के वक्त क्या करना चाहिए और क्या नहीं......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप बप्पा को अपने घर ला रहे हैं तो ख्याल रखिए कि उन्हें लहसुन और प्याज से बनी किसी चीज का भोग ना लगाया जाए. इसके साथ ही आप बप्पा की पूजा में तुलसी का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते.
कहते हैं कि तुलसी के इस्तेमाल से शुभ फल नहीं मिलता. क्योंकि तुलसी ने भगवान गणेश को शादी का प्रस्ताव दिया था. जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. जिसके बाद तुलसी ने उन्हें श्राप दिया तो, तो गणेश जी ने भी उन्हें राक्षस से शादी करने का श्राप दे दिया.
इसके साथ ही आप अगर बप्पा को घर लाना चाहते हैं तो पहले घर में उपस्थित उनकी पुरानी मूर्ति को विसर्जित कर दें. क्योंकि घर में कभी भी गणपति की दो मूर्तियां एक साथ नहीं रखी जाती.
बता दें कि अंधेरे में कभी आप गणपति जी के दर्शन ना करें. क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है. वहीं बात करें कपड़ों की तो बता दें कि बप्पा की पूजा के दौरान आप काले और नीले रंग के वस्त्र ना पहनें. ये भी अशुभ माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -