एक्सप्लोरर
Hutheesing Jain Temple: जैनियों के लिए पवित्र है अहमदाबाद का ये मंदिर, 15वें जैन तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ को है समर्पित, देखें तस्वीरें

हथिंसिंग जैन मंदिर (Huthising Jain Temple) की तस्वीरें
1/7

हथींसिंग जैन मंदिर (Hutheesing Jain Temple) बेहद की खूबसूरत मंदिर है. उल्लेखनीय रूप से ये मंदिर पीढ़ी दर पीढ़ी कई जैन परिवारों के लिए पवित्र रहा है. Photo- Gujarat Tourism
2/7

इस मंदिर को 1848 ई. में बनाया गया था. Photo- Gujarat Tourism
3/7

अनुमान है कि हथींसिंग जैन मंदिर को बनाने की लागत 10 लाख रुपये थी. Photo- Gujarat Tourism
4/7

इस मंदिर के पत्थर में काम करने वाले पारंपरिक कारीगर सोनपुरा और सलात समुदायों के थे. Photo- Gujarat Tourism
5/7

सलात समुदाय ने किलों, महलों से लेकर मंदिरों तक की वास्तुकला की उत्कृष्ट कृतियों का निर्माण किया है. हथींसिंग जैन मंदिर (Hutheesing Jain Temple) के कार्य का श्रेय प्रेमचंद सलात को ही जाता है. यहां बता दें, हथींसिंग जैन मंदिर (Hutheesing Jain Temple) 15वें जैन तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ को समर्पित है. Photo- Gujarat Tourism
6/7

कैसे पहुंचें हथींसिंग जैन मंदिर: हथींसिंग जैन मंदिर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से केवल 3.6 किमी दूर है. ये पवित्र मंदिर कालूपुर स्टेशन के पास शाहीबाग रोड पर स्थित है. अहमदाबाद में रेलवे, बस और सड़कों की अच्छी कनेक्टिविटी है. मंदिर का निकटतम बस स्टॉप शाहीबाग है. मंदिर तक पहुंचने के लिए विभिन्न बसें चलती हैं.निकटतम हवाई अड्डा सरदार वल्लभाई पटेल हवाई अड्डा है और निकटतम रेलवे स्टेशन कालूपुर रेलवे स्टेशन है. Photo- Gujarat Tourism
7/7

हथींसिंग जैन मंदिर में जाने का समय: इस जैन मंदिर में कोई प्रवेश शुल्क नहीं है. मंदिर के अंदर कैमरों की अनुमति नहीं है. मंदिर का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है. सुबह 8:00 बजे आरती की जाती है. दोपहर के भोजन के समय दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मंदिर बंद रहता है. Photo- Gujarat Tourism
Published at : 23 Sep 2022 04:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion