Ahmedabad Railway Station Images: एयरपोर्ट से भी खूसबूरत दिखने वाले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की तस्वीरें जारी, मिलेगी ये बेहतरीन सुविधाएं
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया को जानकारी देते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, इन स्टेशनों का डिजाइन शहर के परिदृश्य के अनुरूप होगा ताकि यह शहर का अभिन्न अंग बन सके.
पटरियों के ऊपर 648 मीटर X 140 मीटर चौड़ा रूफ प्लाजा बनाया जाएगा. इसे बुलेट ट्रेन, मेट्रो स्टेशन, मौजूदा बीआरटी, सिटी बसों और टैक्सियों के साथ जोड़ा जाएगा.
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का थीम मोढेरा सूर्य मंदिर से प्रेरित है.
तीन स्टेशनों के पुनर्विकास से 35,744 नए रोजगार पैदा होंगे. यहां यात्रा करने वालों के लिए एक अलग अनुभव होगा. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन बनने के बाद निवेश, व्यापार और अर्थव्यवस्था को काफी फायदा पहुंचेगा.
रेल मंत्री ने कहा कि, पहले चरण में 50 लाख प्रतिदिन की संख्या वाले 199 स्टेशनों का पुनर्विकास करने की योजना है. वैष्णव ने कहा कि 47 स्टेशनों के लिए निविदा निकल चुकी है, 32 स्टेशनों पर काम चल रहा है.
नई दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास को साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि अन्य दो रेलवे स्टेशनों का ढाई साल में पुनर्विकास किया जाएगा.
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन की डिजाइन में कैफेटेरिया और मनोरंजक सुविधाओं को शामिल किया गया है. एक ही छत के नीचे यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी.
इन शहरों के स्टेशनों को रेलवे ट्रैक के दोनों ओर जोड़ा जाएगा. वैष्णव ने कहा कि फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह और स्थानीय उत्पाद बेचने के लिए जगह जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -