Ambani House in Gujarat: गुजरात के इस गांव में है अंबानी परिवार का 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान, जानिए क्या है पर्यटकों के लिए खास?
Ambani House in Gujarat: अंबानी परिवार (Ambani Family) को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग जानते हैं. देश के सबसे अमीर परिवार की कहानी ना सिर्फ बिल्कुल फिल्मी है बल्कि एक छोटे से गांव से निकलकर धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के पूरी दुनिया पर छा जाने का एक दिलचस्प सफर है. इसी सफर के बारे में अगर आप जानना चाहते है तो आपके लिए गुजरात में अंबानी परिवार के सौ साल पुराने पुश्तैनी मकान को देखना चाहिए. इसे अब धीरूभाई अंबानी मेमोरियल में तब्दील कर दिया गया है और यहां अंबानी परिवार से जुड़ी चीजें दर्शायी गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात के चोरवाड़ गांव में मौजूद करीब सौ साल पुराना ये मेमोरियल वही जगह हैं जहां धीरूभाई अंबानी का बचपन बीता था. ये वही घर है जहां से महज पांच सौ रुपये लेकर धीरूभाई अंबानी निकले थे और जब वापस लौटे तो वो दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार हो चुके थे.
धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिला बेन ने भी करीब आठ साल इसी घर में बिताए थे. शादी के बाद धीरूभाई इसी घर में कोकिला बेन को लेकर आए थे.
जब धीरूभाई काम के लिए यमन रवाना हुए उसके बाद कोकिला बेन करीब आठ साल तक इसी घर में रही थीं. बाद में कोकिला बेन अंबानी ने पति की याद में चोरवाड़ा गांव के इस पुश्तैनी मकान को धीरूभाई अंबानी मेमोरियल बना दिया.
अंबानी परिवार के इस घर में दो हिस्से हैं. एक हिस्सा अंबानी परिवार ने अपने लिए रखा है तो वहीं दूसरा हिस्सा पर्यटकों के लिए हैं.
इस घर के अंदर सोविनियर शॉप में अंबानी परिवार से जुड़ी यादगार चीजें भी मिलती हैं. अभी भी कोकिलाबेन अंबानी यहां कुछ वक्त बिताने आती हैं. घर के अंदर बेहद खूबसूरत गार्डन भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -