Gujarat News: मुश्किलों में बीता रविंद्र जडेजा का बचपन, आज हैं 100 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक, चलते हैं करोड़ों की कार से
इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा गुजरात के जामनगर के रहने वाले हैं. उनके पिता वॉचमैन थे, जिसके कारण जडेजा का बचपन मुश्किलों में बीता है. लेकिन अब जड़ेजा 100 करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दूनिया के शीर्ष ऑलराउंडर होने के साथ ही अब चेन्नई के कप्तान भी हो गए हैं. उन्हें चेन्नई ने 16 करोड़ रूपए में रिटेन किया है.
जामनगर में जडेजा के पास एक चार मंजिला लग्जरियस डिजाइन घर है. जो कि जामनगर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. उनके घर के दरवाजों से लेकर पुराने फर्नीचर और झूमर बेहद आकर्षक हैं.
इंडिया के इस ऑलराउंडर के पास शानदार बंगले के अलावा एक फार्म हाउस भी है. इंस्टाग्राम ये फार्म हाउस 'मिस्टर जड्डू का फार्म हाउस' से लोकप्रिय है. वे अकसर यहां घुड़सवारी का शौक पूरा करते दिखते हैं.
रविंद्र जडेजा का कार कलेक्शन काफी बेहतरीन है. उनके पास लग्जरी कारों में एक काले रंग की हुंडई एक्सेंट, एक सफेद ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 के अलावा एक हायाबुसा बाइक भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -