Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आम आदमी पार्टी के ‘मिशन गुजरात’ पर अरविंद केजरीवाल, सोमनाथ मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद
Arvind Kejrival In Gujrat: गुजरात में विधानसभा चुनावों (Assembely Election)को लेकर तमाम सियासी दल अपनी कसरत में जुट चुके हैं. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात (Gujrat) की जनता के सामने खुद को बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के विकल्प के तौर पर पेश करने में लगी है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrival) तीसरी बार गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrival) ने सोमनाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrival) गुजरात में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ सोमनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किए. दरअसल आम आदमी पार्टी की सौराष्ट्र पर नजर है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस दौरान अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. सामने आई तस्वीरों में केजरीवाल माथे पर तिलक लगाए और सिर पर फूलों की टोकरी लिए सोमनाथ मंदिर में जाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला भी पहली हुई थी.
दर्शन पूजन के बाद अरविंद केजरीवाल को मंदिर प्रांगण में सम्मानित भी किया गया. उन्हें पदाधिकारियों ने सोमनाथ भगवान की पेंटिंग भेंट की गई. अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ के दर्शन के बाद मंदिर परिसर में विजिटर्स बुक में अपना संदेश भी लिखा.
आम आदमी पार्टी आगामी गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सेंध लगाकर बड़ी ताकत बनकर उभरने की कोशिश में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -