Devanshi Shanghvi Images: गुजरात के हीरा व्यापारी की नौ वर्षीय बेटी देवांशी ने जैन साध्वी के तौर पर ली दीक्षा, देखें तस्वीरें
गुजरात के एक धनी हीरा व्यापारी की नौ साल की बेटी ने भौतिक सुख-सुविधाओं का त्याग कर बुधवार को जैन साध्वी के तौर पर दीक्षा ली. परिवार के एक करीबी ने यह जानकारी दी. (फोटो क्रेडिट फेसबुक- Sheopur Wale - श्योपुर वाले)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने बताया कि धनेश और अमि सांघवी की दो बेटियों में से बड़ी बेटी देवांशी ने सूरत वेसु इलाके में जैन मुनि आचार्य विजय कीर्तियशसुरि की उपस्थिति में दीक्षा ली. इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे. (फोटो क्रेडिट फेसबुक- Sheopur Wale - श्योपुर वाले)
देवांशी के पिता सूरत में हीरा व्यापार करने वाली लगभग तीन दशक पुरानी कंपनी ‘संघवी एंड संस’ के मालिक हैं. (फोटो क्रेडिट फेसबुक- Sheopur Wale - श्योपुर वाले)
नाबालिग लड़की की ‘दीक्षा’ उसके तपस्वी जीवन में प्रवेश का प्रतीक है. समारोह पिछले शनिवार को शुरू हुआ था. (फोटो क्रेडिट फेसबुक- Ramana Durga)
पारिवारिक मित्र नीरव शाह ने कहा कि देवांशी का झुकाव बहुत कम उम्र से ही आध्यात्म की ओर था और उन्होंने अन्य मुनियों के साथ लगभग 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी. (फोटो क्रेडिट फेसबुक- Ramana Durga)
उन्होंने कहा कि देवांशी पांच भाषाएं जानती है. (फोटो क्रेडिट फेसबुक- Sheopur Wale - श्योपुर वाले)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -