एक्सप्लोरर
Great Rann Of Kutch: देखिए गुजरात के सफेद और खूबसूरत रेगिस्तान 'कच्छ का रण' की तस्वीरें, यहां हर साल होता है रण महोत्सव

कच्छ का रण (Great Rann Of Kutch) की तस्वीरें, फोटो क्रेडिट- गुजरात टूरिज्म
1/8

गुजरात में घूमने के लिए कच्छ का रण (Great Rann Of Kutch) एक शानदार और बेहद ही खूबसूरत जगह है. इसे कच्छ के महान रण के रूप में भी जाना जाता है.
2/8

कच्छ का रण हर साल अक्टूबर में सूखना शुरू हो जाता है, उसके बाद धीरे-धीरे ये जगह एक रेगिस्तान का रूप ले लेती है. इसका सीजन मार्च तक चलता है.
3/8

कच्छ का रण जाने से पहले सबसे जरुरी बात ये जान लें कि, यदि आप भीड़ से बचना चाहते हैं और इसकी खूबसूरती को और ज्यादा करीब से देखना चाहते हैं तो मार्च में पर्यटन सीजन के अंत में जाएं.
4/8

कच्छ का रण जाने से पहले एक बात और जान लें कि यहां दिन में बहुत गर्मी पड़ती है. जिसे गर्मी से ज्यादा परेशानी होती है वो यहां आने से पहले अपनी जरूरतों के अनुसार तैयारी जरुर कर लें.
5/8

कच्छ का रण (Great Rann Of Kutch) में केवल सुबह या शाम को ही जाना सबसे अच्छा माना जाता है.
6/8

इस रेगिस्तान में आप ऊंट की सफारी का आनंद ले सकते हैं.
7/8

गुजरात आने के बाद कच्छ का रण (Great Rann Of Kutch) जाने के लिए आपको ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कच्छ का रण (Great Rann Of Kutch) आने के लिए गुजरात में परिवहन की अच्छी व्यवस्था है.
8/8

कच्छ का रण आने के लिए आप अपनी जरुरत के अनुसार यात्रा के लिए माध्यम का चुनाव कर सकते हैं. जैसे, ट्रेन, बस, फ्लाइट और कैब आदि. यहां घुमने के लिए आप कैब या मोटर बाइक भी किराए पर ले सकते हैं.
Published at : 31 Aug 2022 07:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion