Gujarat Tourist Places: गुजरात घूमने जा रहे हैं, तो लिस्ट में शामिल कर लें ये जगहें..नहीं तो अधूरी रहेगी ट्रिप
Gujrat Famous Place: गुजरात (Gujrat) में कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट है जो पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान रखते हैं. अगर आप भी गुजरात की सैर पर निकलने वाले हैं तो हम आपके लिए वहां के फेमस जगहों की लिस्ट लेकर आए. जहां पर जाए बिना आपका गुजरात दर्शन अधूरा माना जाएगा. तो चलिए जानते हैं कौन सी वो जगहें.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रेट रण ऑफ़ कच्छ – ये विश्व का सबसे बड़ा और खूबसूरत सफ़ेद रेगिस्तान है. जहां हर साल ‘रण महोत्सव’ का आयोजन होता है. इस महोतस्व में आपको गुजरात की संस्कृति के अलावा यहां का लोक गीत, लोक नृत्य और खाने का आनंद मिलेगा. बता दें कि इस महोत्सव की शुरुआत नवम्बर में होती है.
गिर नैशनल पार्क – ये शेरों के लिए विश्वभर में फेमस हैं. यहां आप एकसाथ कई प्रजातियों के शेर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां ह्येना, फिश आउल, ब्लैक बक जैसे कई जानवर भी मिलेंगे.
गांधी आश्रम – महात्मा गांधी का जन्म गुजरात के पोरबन्दर में हुआ था और शादी के बाद 12 साल तक गांधी अपनी पत्नी कस्तूरबा के साथ साबरमती आश्रम में रहे थे जो अहमदाबाद में स्थित है. इसलिए यहां आज भी आपको गांधी जी का चरखा और उनके जीवन से जुड़ी कई वस्तुएं देखने को मिलेंगी.
कांकरिया झील - कांकरिया झील अहमदाबाद की दूसरी सबसे बड़ी झील है. जो बहुत ही खूबसूरती है. यहां आकर आपको शांति और सुकून की प्राप्ति होगी. झील पर लगी लाइट उसकी सुन्दरता को और बढ़ा देती है. बता दें कि कांकरिया झील पर आप बोटिंग भी कर सकते हैं और वहां का लेज़र शो जरूर देख कर जाएं.
अक्षरधाम मंदिर - अक्षरधाम मंदिर गांधीनगर का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण है. यहां आप मशहूर म्यूज़िक एंड वाटर शो भी देख सकते हैं.
स्टेचू ऑफ़ यूनिटी - 31 अक्टूबर 2018 को प्रन्धन्मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के आयरन मैन-सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का उद्घाटन किया था. जो 182 मीटर ऊंचा है और विश्व का सबसे ऊंचा स्टेचू है. गुजरात जा रहे हैं तो यहां की सैर जरूर करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -