PM Modi Images: गुजरात में मतदान के दौरान सफेद कुर्ता-पायजामा और नीले रंग की जैकेट में नजर आए पीएम मोदी, देखें खास तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में मतदान के लिए साबरमती विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसफेद कुर्ता-पायजामा और नीले रंग की जैकेट पहने पीएम मोदी ने अपने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
यह वही बूथ है जहां 2017 में पीएम मोदी ने वोट डाला था.
पीएम मोदी ने कहा- मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं.
पीएम मोदी रानिप क्षेत्र से एक पंजीकृत मतदाता हैं और उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव और पिछले चुनावों में अपना वोट डाला था.
गुजरात में दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को दोपहर एक बजे तक औसतन 34.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
गुजरात में कुल 182 में से उत्तर और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों में फैले 93 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 14,975 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. दूसरे चरण में सीएम पटेल समेत 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -