IN Pics: खुदाई में जमीन से निकली 800 ईसा पूर्व की मानव बस्ती, सबसे पुराना बौद्ध मठ और कुंआ भी मिला
इससे जुड़ा शोध ‘क्वाटरनरी साइंस रिव्यूज’ प्रकाशित हुआ है जिसका शीर्षक ‘प्रारंभिक इतिहास से मध्ययुगीन काल तक जलवायु, मानव बस्ती और प्रवास : पश्चिमी भारत, वडनगर में नए पुरातात्विक खनन से मिले सबूत' है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस खुदाई का नेतृत्व एएसआई ने किया है जबकि गुजरात सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय ने इसके लिए वित्तीय मदद की है.
एएसआई के पुरातत्व विज्ञानी अभिजीत अंबेकर ने बताया कि गहरी खुदाई से सात सांस्कृतिक काल मौर्य, इंडो-ग्रीक, शक-क्षत्रप, हिंदू-सोलंकी, सल्तनत-मुगल (इस्लामिक) से गायकवाड-ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की मौजूदगी पता चला है.
खुदाई के दौरान सबसे पुराना बौद्ध मठ भी मिला है. इस दौरान पुरातात्विक कलाकृतियां, मिट्टी के बर्तन, तांबा, सोना, चांदी, लोहे की वस्तुएं और महीन डिजाइन वाली चूड़ियां मिली हैं.
इस खुदाई में कई हैरान करने वाली चीजें मिली हैं. बताया जा रहा है कि यहां यूनानी राजा अपोलोडेटस के सिक्के के सांचे भी मिले हैं.
इस बस्ती में कुआं भी मिला है. खुदाई की तस्वीरों ने लोगों के अंदर उत्सुकता बढ़ा दी है.
अभिजीत अंबेकर ने बताया कि वडनगर की यह खोज बेहद अलग है क्योंकि सटीक कालक्रम के साथ प्रारंभिक इतिहास से लेकर मध्ययुगीन पुरातत्व का ऐसा निरंतर रिकॉर्ड भारत में कहीं और नहीं मिला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -