Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: सिर्फ कच्छ के रण ही नहीं किलों के लिए भी फेमस है गुजरात, ट्रिप पर जाएं तो जरूर करें एक्सपलोर
Gujrat Famous Fort: भारत का गुजरात (Gujrat) राज्य अपनी संस्कृति के साथ-साथ व्यापार की वजह से भी जाना जाता है. ये देश का ऐसा राज्य भी है जो इतिहास, संस्कृति और भौगोलिक विविधता बहुत ही समृद्ध है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गुजरात में सिर्फ घूमने के लिए कच्छ के रण ही नहीं अनेकों ऐतिहासिक किले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं गुजरात के फेमस किलों के बारे में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभुजिया किला - . किला गुजरात के भुज शहर में स्थित है. जोकि एक पहाड़ी पर बना हुआ है. किले की खासियत ये भी है कि यहां एक विशेष भुजंग नाग का मंदिर भी है, जहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं.
अहमदाबाद का भद्र किला – ये किला अहमदाबाद में स्थित है. जिसका निर्माण 14वीं शताब्दी के दौरान किया गया था. इस किले का नाम भद्र किला मां दुर्गा के अवतार भद्र काली स्वरूप पर रखा गया है.
पाटन किला – इसका निर्माण सोलंकी राजाओं ने करवाया था. ये किला भी अब खंडहर बन चुका है. पहले के दौर में ये एक शाही किला होता था.
चंपानेर का किला – गुजरात ये किला काफी फेमस रहा है. हालांकि अब ये एख खंडहर में तब्दील हो चुका है. इसका निर्माण चावड़ा वंश के राजाओं ने कराया था.
धोराजी किला - इस किले का निर्माण 17वीं शताब्दी के बीच हुआ था. जोकि शहर की सबसे उंची जगह पर बना है. ये किला देखने में काफी भव्य और खूबसूरत है.
सोनगढ़ का किला – ये किला सूरत से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है. ये किला भी अब धूरे-धीरे खंडहर में बदलता जा रहा है. लेकिन फिर भी किले में महाकाली मंदिर, अंबाजी मंदिर, रानी की वाव, शीतल जल कुंड इत्यादि आज भी साक्ष्य के रूप में मौजदू हैं. इतिहासकारों की मानें तो ये किला 400 साल पुराना है.
मांडवी का किला - मांडवी गुजरात राज्य का प्रमुख बंदरगाह है. इसलिए इस किले का व्यापार में अहम रोल रहा है. बताया जाता है कि प्राचीन समय में पूरा मांडवी शहर किले के अंदर बसा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -