Gujarat Gaurav Yatra Images: देखें- 'गुजरात गौरव यात्रा' की खास तस्वीरें, जिसे जेपी नड्डा ने दिखाई है हरी झंडी
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस गुजरात गौरव यात्रा का मकसद विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान को मजबूत करने और आमजन तक पहुंच बनाना है.
'गुजरात गौरव यात्रा' राज्य में पांच अलग-अलग धार्मिक मार्गों से होकर गुजरेगी. यह 'गुजरात गौरव यात्रा' 144 विधानसभाओं में नौ दिनों तक चलेगी.
गुजरात गौरव यात्रा मेहसाणा के बहुचराजी से कच्छ जिले के माता नो मढ़ तक जाएगी. दूसरी यात्रा द्वारका से पोरबंदर तक निकलेगी. तीसरी यात्रा अहमदाबाद जिले के जंजरका से अहमदाबाद के सोमनाथ तक जाएगी. चौथी यात्रा नवसारी जिले के उनई से दक्षिण गुजरात के खेड़ा जिले स्थित फगवेल तक जाएगी. पांचवीं यात्रा उनई से अंबाजी तक जाएगी.
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इनमें से कुछ यात्राओं को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
गुजरात में सबसे पहली ‘गौरव यात्रा’ साल 2002 में निकाली गई थी. ये यात्रा उस वक्त के गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले और सांप्रदायिक दंगों के बाद निकाली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -