एक्सप्लोरर
Stambeswar Mahadev Temple: गुजरात का वो शिव मंदिर जो दिन में दो बार होता है गायब, चमत्कार देखने के लिए देश-विदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु
Vadodara Shiv Temple: वडोदरा के स्तंभेश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग की ऊंचाई 4 फीट और इसका व्यास 2 फीट का है. कहते हैं यहां दर्शन करने से जीवन की सभी कठिनाईयां दूर हो जाती है.
![Vadodara Shiv Temple: वडोदरा के स्तंभेश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग की ऊंचाई 4 फीट और इसका व्यास 2 फीट का है. कहते हैं यहां दर्शन करने से जीवन की सभी कठिनाईयां दूर हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/c026e0bf28025121ff55e51037b5da061665038008004276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्तंभेश्वर महादेव मंदिर
1/5
![Stambeswar Mahadev Temple: भारत धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा देश है. यहां ना सिर्फ दुनिया भर में मान्यताओं का प्रतीक रखने वाले धाम, मठ और मंदिर हैं बल्कि इनके चमत्कारों की चर्चा भी लोग करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक चमत्कारी मंदिर के बारे में बताएंगे जिसकी महिमा देखकर भक्तों की आस्था प्रभु भोलेनाथ के प्रति और ज्यादा प्रगाढ़ हो जाती है. आज हम गुजरात (Gujarat) राज्य के वड़ोदरा (Vadodara) में मौजूद स्तंभेश्वर महादेव मंदिर (Stambeswar Mahadev Temple) की बात कर रहे हैं. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि ये मंदिर हर दिन दो बार कुछ देर के लिए गायब ही हो जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/2d90cd6b2121fda89aef1fd7d3929f130bac8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Stambeswar Mahadev Temple: भारत धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा देश है. यहां ना सिर्फ दुनिया भर में मान्यताओं का प्रतीक रखने वाले धाम, मठ और मंदिर हैं बल्कि इनके चमत्कारों की चर्चा भी लोग करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक चमत्कारी मंदिर के बारे में बताएंगे जिसकी महिमा देखकर भक्तों की आस्था प्रभु भोलेनाथ के प्रति और ज्यादा प्रगाढ़ हो जाती है. आज हम गुजरात (Gujarat) राज्य के वड़ोदरा (Vadodara) में मौजूद स्तंभेश्वर महादेव मंदिर (Stambeswar Mahadev Temple) की बात कर रहे हैं. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि ये मंदिर हर दिन दो बार कुछ देर के लिए गायब ही हो जाता है.
2/5
![आपको जानकर हैरानी होगी कि, भगवान शिव का ये मंदिर दिन में रोजाना दो बार सुबह और शाम को कुछ देर के लिए गायब हो जाता है. इस रहस्य का पता आजतक कोई नहीं लगा पाया है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/bb6a6423ad734e9ec377930f30993fcace082.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको जानकर हैरानी होगी कि, भगवान शिव का ये मंदिर दिन में रोजाना दो बार सुबह और शाम को कुछ देर के लिए गायब हो जाता है. इस रहस्य का पता आजतक कोई नहीं लगा पाया है
3/5
![यही वजह है कि इस चमत्कार को देखने यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल पहुंचते हैं. ये मंदिर समुद्र के किनारे स्थित है. जिसकी खोज करीब 150 पहले हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/047e3a5c718e312646194fe8da5729a52aea5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यही वजह है कि इस चमत्कार को देखने यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल पहुंचते हैं. ये मंदिर समुद्र के किनारे स्थित है. जिसकी खोज करीब 150 पहले हुई थी.
4/5
![मंदिर में स्थित शिवलिंग की ऊंचाई 4 फीट और इसका व्यास 2 फीट का है. बताया जाता है कि इस मंदिर का गायब होना एक प्राकृतिक घटना का परिणाम है. समुद्र तट के किनारे स्थित होने के कारण जब जब भी समुद्र में लहरों का प्रवाह बढ़ जाता है तो ये मंदिर पूरी तरह से पानी में डूब जाता है.जब ज्वार उतरता है तब ये परिसर दोबारा से नजर आने लगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/ab71df6a9ce97bd5b2124f9a9ee9e59af8cb5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंदिर में स्थित शिवलिंग की ऊंचाई 4 फीट और इसका व्यास 2 फीट का है. बताया जाता है कि इस मंदिर का गायब होना एक प्राकृतिक घटना का परिणाम है. समुद्र तट के किनारे स्थित होने के कारण जब जब भी समुद्र में लहरों का प्रवाह बढ़ जाता है तो ये मंदिर पूरी तरह से पानी में डूब जाता है.जब ज्वार उतरता है तब ये परिसर दोबारा से नजर आने लगता है.
5/5
![बता दें कि मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है. कहते हैं यहां दर्शन करने से जीवन की कठिनाइयों दूर हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/c3d96da5bee3814573655d5fe924866b76727.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है. कहते हैं यहां दर्शन करने से जीवन की कठिनाइयों दूर हो जाती है.
Published at : 07 Oct 2022 11:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion