Morbi Cable Bridge: गुजरात के मोरबी में टूटा केबल पुल, 80 से ज्यादा की मौत, देखें घटना की दर्दनाक तस्वीरें
गुजरात के मोरबी में आज रविवार को केबल पुल टूटने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेबल पुल टूटने से करीब 400 लोगों के नहर में डूबने की आशंका है. ये सभी लोग छठ का त्योहार मना रहे थे.
गुजरात के मोरबी में माच्छू नदी पर बने नवनिर्मित केबल पुल को तीन दिन पहले खोला गया था. इस हादसे के बाद वहां की दर्दनाक तस्वीरें देख हर कोई हैरान है.
इस हादसे को लेकर गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.
हैरानी वाली बात ये है कि मोरबी के केबल पुल को नगरपालिका की तरफ से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला था. इसके बाद भी ये पुल चालू कर दिया गया.
वहीं इस हादसे को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि इस घटना में मात्र 15 मिनट में शहर का पूरा तंत्र घटना स्थल पर पहुंच गया. इस हादसे के बाद बचाव कार्य में अभी तक लगभग 70 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -