Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
36th National Games: गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ आगाज, देखें पीएम मोदी के उद्घाटन की कुछ खास तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 सितंबर को अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक भव्य समारोह में 36 वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन की घोषणा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. यह 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. देश भर के लगभग 15,000 खिलाड़ी, कोच और अधिकारी 36 खेल विषयों में भाग लेंगे, जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल बन जाएगा.
कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में ओलंपियन पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा और रवि कुमार दहिया भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय खेल का आयोजन अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर के छह शहरों में होगा. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उद्घाटन समारोह में कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में गुजरात एक नीति-संचालित राज्य बन गया. राज्य की खेल नीति उनके द्वारा शुरू की गई थी. बड़ौदा में एक विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय का विकास पूरा होने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -