Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Navratri 2022: गुजरात में कब है नवरात्रि, कहां रहती है इसकी जबरदस्त धूम, इस जिले में दूर-दूर से गरबा देखने आते हैं लोग
गुजरात में नवरात्रि देश में अगर कहीं सबसे ज्यादा खूबसूरत तरीके से अगर कहीं मनाया जाता है तो वो है गुजरात. गुजरात में नवरात्री को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्री गुजरात के प्रमुख त्योहारों में से एक है. नवरात्रि, जिसका अर्थ है 'नौ रातें', भारत के कई हिस्सों में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से मनाए जाने वाले हिंदू त्योहारों में से एक है. हालांकि, गुजरात में नवरात्रि के मौके पर नौ रातों तक नृत्य उत्सव का खूबसूरत आयोजन होता है. | Photo: Gujarat Tourism
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवरात्रि के नौ रातों को भी तीन भागों में बांटा गया है; पहला दुर्गा के लिए है, वह देवी जिसने राक्षस महिषासुर द्वारा प्रतिनिधित्व की गई एक बुरी शक्ति को नष्ट कर दिया, और जो मानव अशुद्धियों को नष्ट कर देती है; दूसरा है समृद्धि की देवी लक्ष्मी के लिए; तीसरा ज्ञान और कला की देवी सरस्वती के लिए है. | Photo: Gujarat Tourism
पूजा के बाद संगीत शुरू होता है. गुजरात में देर रात तक लोग गरबा डांस करते हैं. | Photo: PTI
नवरात्रि के दसवें दिन को दशहरा भी कहते हैं. इसे दक्षिण भारत में विजयदशमी के रूप में भी जाना जाता है. | Photo: Gujarat Tourism
इस दिन लोग अपने घरों में अच्छा खाना बनाते हैं. जैसे की, फाफड़ा, नमकीन, नाश्ते में तले हुए कुरकुरे, जलेबी, और मिठाई बनाते हैं. | Photo: Gujarat Tourism
गुजरात में कब है नवरात्रि: नवरात्रि नौ रातों तक मनाया जाने वाला हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार है. नवरात्रि हिंदू महीने अश्विन के उज्ज्वल पखवाड़े के पहले दिन से शुरू होती है, जो मोटे तौर पर सितंबर/अक्टूबर में ग्रेगोरियन कैलेंडर में तारीखों के अनुरूप होती है. यह भी आमतौर पर बरसात के मौसम के अंत के साथ मेल खाता है. बता दें, गुजरात में 26 सितंबर से नवरात्रि का आयोजन शुरू हो रहा है. ये 5 अक्टूबर तक चलेगा. | Photo: Gujarat Tourism
गुजरात में नवरात्रि का आयोजन कहां: गुजरात के आसपास के गांवों और मोहल्लों में रात में गरबा नृत्य होता है. गुजरात में इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. आप गुजरात में नवरात्रि के मौके पर कहीं भी जाएं आपको हर जगह गरबा संगीत को सुनेंगे. वडोदरा को गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है, और नवरात्रि मनाने के लिए सबसे अधिक मांग वाला स्थान है. अगर आप गुजरात में हैं तो नवरात्रि का आनंद लेने के लिए वडोदरा जरूर जाएं. | Photo: Gujarat Tourism
गुजरात में कहां-कहां होता है आयोजन: गुजरात में नवरात्रि के मौके पर हर तरफ इसकी धूम होती है. इस त्योहार के दौरान धार्मिक तीर्थयात्रा मुख्य रूप से शक्ति पीठों में केंद्रित होती है. इसका आयोजन मुख रूप से मेहसाणा के पास अंबाजी, पावागढ़ और बहुचराजी, कच्छ में आशापुरा माता-नो-मध, भावनगर के पास खोडियार मंदिर और अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटिला में चामुंडा माता मंदिर जैसे मंदिरों में इसका आयोजन होता है. | Photo: PTI
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -