Vadodara News: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से सात लोग घायल, तस्वीरों में देखें भयानक मंजर
गुजरात के वडोदरा शहर के बाहर स्थित नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र में दीपक नाइट्राइट रसायन उत्पादन संयंत्र के एक हिस्से में गुरुवार शाम भयावह आग लग गयी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारियों ने बताया कि सात कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कारखाने के आसपास रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
वड़ोदरा के जिलाधिकारी आर बी बराड़ ने कहा कि भयावह आग को बुझाने के प्रयास जारी है जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग से निकले धुएं की चपेट में आ गये सात लोगों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एहतियातन कारखाने के पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
वडोदरा दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम को जब कारखाने में आग फैलनी शुरू हुई तो शक्तिशाली विस्फोट भी हुआ. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भीषण आग के गुबार के साथ धमाकों की आवाज साफ सुनी जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -