Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Morbi Wall Collapse: नमक की फैक्ट्री में दीवार ढहने से 12 मजदूरों की गई जान, तस्वीरों में देखें दर्दनाक मंजर
गुजरात के मोरबी जिले में नमक पैकेजिंग की एक फैक्टरी में बुधवार को दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्री और स्थानीय विधायक बृजेश मेरजा ने बताया कि घटना हलवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर स्थित सागर साल्ट फैक्टरी में हुई.
इस हादसे में कई अन्य मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें रेस्क्यू करने का काम किया गया. घटना में फैक्टरी के कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई है. मलबे के नीचे कई मजदूर फंस गए.
ये दर्दनाक हादसा दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ. इस दौरान मजदूर दीवार के पास बैठकर नमक की पैकिंग में व्यस्त थे. तभी दीवार गिर गई और मलबे में 30 के करीब मजूदर दब गए.
पहले करीब 70 मजदूर वहां काम कर रहे थे जिनमें से 40 मजदूर खाना खान के लिए चले गए थे. हादसे के शिकार हुए मजदूर राधनपुर तहसील के गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -