गुजरात में जान ले रही बारिश, वडोदरा से जामनगर तक सड़कें बनीं समंदर, बाढ़ जैसे हालात, PM ने की CM से बात
![गुजरात में जान ले रही बारिश, वडोदरा से जामनगर तक सड़कें बनीं समंदर, बाढ़ जैसे हालात, PM ने की CM से बात गुजरात में जान ले रही बारिश, वडोदरा से जामनगर तक सड़कें बनीं समंदर, बाढ़ जैसे हालात, PM ने की CM से बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/8a0d404d29767745edc5980af4b4fac52763e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी और विधायक रिवाबा जडेजा ने गुजरात के बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए कमर तक पानी में उतरकर राहत कार्य में जुटी दिखीं. रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह बाढ़ के पानी से भरी गलियों में घूमती दिखाई दे रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![गुजरात में जान ले रही बारिश, वडोदरा से जामनगर तक सड़कें बनीं समंदर, बाढ़ जैसे हालात, PM ने की CM से बात गुजरात में जान ले रही बारिश, वडोदरा से जामनगर तक सड़कें बनीं समंदर, बाढ़ जैसे हालात, PM ने की CM से बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/818a74d4fdbd64ea86e0e8bdc50a8f3b0d58d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
पिछले 24 घंटे में गुजरात के कई जिले पानी-पानी हो चुके हैं. करीब 18 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका, राजकोट, जूनागढ़ सहित जिलों में बारिश होने की संभावना है.
![गुजरात में जान ले रही बारिश, वडोदरा से जामनगर तक सड़कें बनीं समंदर, बाढ़ जैसे हालात, PM ने की CM से बात गुजरात में जान ले रही बारिश, वडोदरा से जामनगर तक सड़कें बनीं समंदर, बाढ़ जैसे हालात, PM ने की CM से बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/d286060900f098a6197a02d1033baeb5e5f32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
गुजरात के वडोदरा में बारिश थमने के बावजूद, शहर से होकर बहने वाली विश्वामित्री नदी के अपने तटों को तोड़कर आवासीय इलाकों में प्रवेश करने से निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. इमारतें, सड़कें और वाहन पानी में डूब गए. एनडीआरएफ और एसडीआरफ कर्मियों द्वारा लोगों को बचाने का काम जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात की. बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली. पीएम मोदी ने विश्वामित्री बाढ़ को लेकर भी बतचीत की. पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम को केंद्र सरकार की ओर से हर तरह की सहायता का भरोसा दिया है.
गुजरात में हाहाकार के बीच विश्वामित्री नदी का जलस्तर घटने से वडोदरा के नागरिकों के लिए 48 घंटे से जारी जलभराव के बीच पहली बार पानी घटने के संकेत मिले हैं.
कच्छ-सौराष्ट्र में भारी बारिश के कारण 613 गांवों में बिजली गुल है. 1122 बिजली के खंभे गिरे और 1528 फीडर बंद हो गए हैं. गुजरात के सतारा, राजकोट में भारी बारिश के बाद कोयना बांध के गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है.
द्वारका तट पर खराब मौसम की वजह से मशीनरी खराब होने के कारण 15 किलोमीटर दूर समुद्र में बह जाने के बाद भारतीय तटरक्षक जहाज द्वारा पद्मावती को सुरक्षित वापस लाया गया.
वडोदरा शहर में अपने घरों और छतों में फंसे लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), और सेना की तीन टुकड़ियों ने निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. राहत बचाव एजेंसी द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम अभी जारी है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को सौराष्ट्र के जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है.
गुजरात में भारी बारिश के कारण राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 66 स्टेट रोड वाहन यातायात के लिए बंद हैं. इसी तरह 916 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं. 758 पंचायत वाली सड़कें बंद हो गई हैं. इसके अलावे, 88 अन्य सड़कों पर आवाजाही ठप है. पोरबंदर जिले में 90 सड़कें, सुरेंद्रनगर जिले में 77, राजकोट जिले में 76 और खेड़ा जिले में 75 सड़कों पर परिवहन पूरी तरह से बाधित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -