Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat 5 Famous Festivals: जानिए- गुजरात के इन 5 फेस्टिवल्स के बारे में, जिनकी रहती है प्रदेश में धूम
1.रण उत्सव- रण उत्सव लोक संगीत और नृत्य प्रेमियों के लिए एक सच्चा वंडरलैंड है. इस त्योहार में लोक नृत्य (टिप्पनी, गरबा और हल्लीसाका), नाटक, संगीत प्रदर्शन, हैण्डमेड बाजार, स्थानीय कला, वन्यजीव सफारी पर्यटन के साथ-साथ अन्य रोचक चीज़ें भी शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2. नवरात्रि- नौ रातों तक आयोजित होने वाला यह फेस्टिवल पूरे गुजरात में रौनक लाता है. नवरात्रि दुनिया का सबसे लंबा नृत्य उत्सव है जिसमें दुर्गा माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
3. इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल: इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल यानि उत्तरायण दुनिया भर में फेमस है. आपको सर्दियों में ब्लू स्काई में हर तरह के रंग, आकार की हजारों पतंगें मिलेंगी.
4. मोढेरा डांस फेस्टिवल- मोढेरा डांस फेस्टिवल शास्त्रीय संगीत का एक वार्षिक उत्सव है.जो काफी अनूठे अंदाज़ में पेश किया जाता है.
5. जन्माष्टमी- जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाया जाता है. गुजरात में यह उत्सव अपनी अलग पहचान रखता है क्योंकि यह कृष्ण के प्राचीन साम्राज्य द्वारका का घर है.लोग इस फेस्टिवल को बहुत अच्छे तरीके से सेलिब्रेट करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -