Gautam Adani से लेकर Pankaj Patel तक, ये हैं गुजरात के टॉप 10 अमीर, जानें किस बिजनेसमैन के पास कितनी संपत्ति है
गौतम अडानी की कुल संपत्ति 140200 करोड़ रुपये की है. IIFL वेल्थ हुरुन गुजरात रिच लिस्ट 2020 के अनुसार, उनकी संपत्ति में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरसनभाई पटेल भारत के डिटर्जेंट ब्रांड निरमा के संस्थापक हैं. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 33800 करोड़ रुपये थे. वह गुजरात के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
पंकज पटेल कैडिला हेल्थकेयर फॉर्मा के मालिक हैं. उनकी कुल संपत्ति 33700 करोड़ रुपये है.
समीर और सुधीर मेहता ब्रर्दर्स की कुल संपत्ति 21,900 करोड़ रुपये है. गुजरात अमीरों की लिस्ट में वे चौथे और पांचवें नबंर पर आते हैं.
भद्रेश शाह आला मेटलर्जिकल कंपनी एआईए इंडीनियरिंग के संस्थापक हैं. उनकी कुल संपत्ति 11600 करोड़ रुपये है.
बिनीश, निमिश और उर्मिश हसमुख चुडगारी ब्रदर्स इंटास फार्मास्युटिकल्स के मालिक है उनकी संपत्ति 10600 करोड़ रुपये की है.
संदीप प्रवीण भाई इंजीनियर गुजरात के 10वें अमीर व्यक्ति हैं उनकी कुल संपत्ति 9500 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -