Gujarat Tourist Place: तस्वीरों में देखें, गुजरात की वो खूबसूरत जगह जहां जमीन, पहाड़ और समुद्र का होता है मिलन
गुजरात (Gujrat) की खूबसूरती को लेकर किसी के मन में कोई शक नहीं हो सकता. लेकिन आज हम आपको गुजरात की खूबसूरती के उस पहलू के बारे में बताएंगे जहां आपको ना सिर्फ कुदरत का कमाल देखने को मिलेगा बल्कि धरती, पहाड़ और समुद्र के मिलन को देखकर आपका मन वाह कर उठेगा. इस इलाके में ना सिर्फ हरे-भरे पहाड़ों की खूबसूरती है तो साथ ही समुद्र के पानी की आवाज और सुंदर बीच भी दिखेगा. इसके अलावा ऐतिहासिक मंदिर और कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का भी मौका मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकालो डूंगर ट्रेक: काला पहाड़ी को गुजरात की सबसे ऊंची पहाड़ी चोटी माना जाता है. ड्रोबना इलाके से लेकर कालो डूंगर तक आपको सुंदर चट्टानें और बीच किनारे के जंगल देखने को मिलते हैं. इसी इलाके में आप करीब चार सदी पुराने दत्तात्रेय मंदिर में भी दर्शन कर सकते हैं.
माउंट धिनोधर: इस इलाके में आपको माउंट धिनोधर पर ट्रैकिंग का भी मौका मिलता है. यहां आप समुद्र किनारे की खूबसूरती देख पाएंगे. यहां आप सूखे जंगलों में टहल सकते हैं. इस इलाके में तेंदुओं को भी देखा जा सकता है. सर्दियों के मौसम में बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रजाति के पक्षी भी यहां प्रवास करते हैं.
मांडवी बीच ट्रेक: ये ट्रैक ना सिर्फ आपको दिन में बल्कि रात में भी घूमने का मौका देता है. रावलशा पीर के पूरे ट्रैक को कवर करने में करीब चार घंटों का वक्त लगता है. यहां आप चांदनी रात में समुद्र की लहरों के संगीत के बीच कैपिंग कर सकते हैं. साथ ही पास के ही विश्वनाथ मंदिर में दर्शनों का भी लाभ ले सकते हैं.
माउंट गिरनार ट्रेक: गिरनार के पहाड़ की ऊंचाई करीब हजार मीटर से ज्यादा है. यहां आप ट्रैकिंग के साथ ही करीब आठ सदी पुराने हिंदू और जैन मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यहां आपको नागा साधुओं की टोलियां भी देखने को मिल जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -