एक्सप्लोरर
Gujarat Boat Capsized: वडोदरा में पलटी नाव, काल की गाल में समा गए 12 छात्र और दो शिक्षक, कैसे हुआ हादसा?
Vadodara Boat Capsized: गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में एक तालाब में गुरुवार को एक नाव पलट गई. नाव पलटने के बाद लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और सवार डूब गए.

(वडोदरा में डूबा नाव)
1/7

इस नाव पर स्कूली बच्चे और टीचर सवार थे. इस घटना में 12 छात्र और दो शिक्षक की मौत हो गई.
2/7

ये सभी स्कूल की तरफ से पिकनिक मनाने इस तालाब पर गए हुए थे.
3/7

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दर्जन छात्र और चार शिक्षक पिकनिक मनाने आए थे. हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे.
4/7

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर में हुई है. अभी लापता लोगों को खोजा जा रहा है.
5/7

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संधवी ने बताया कि मरने वालों में 12 छात्र और दो शिक्षिकाएं शामिल थीं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के ऊपर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
6/7

इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी घटनास्थल पर पहुंचे. राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं. विस्तृत जांच जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया गया. 10 दिन के अंदर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. घटना किन परिस्थितियों में, किन कारणों से घटी, इसकी जांच की जायेगी. इसकी जांच की जाएगी कि प्रशासन लापरवाह है या नहीं. भविष्य में ऐसी घटना घटित न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की जानकारी दी गई है. गृह विभाग की सचिव निपुणा तोरवान ने मामले की जांच जिलाधिकारी को सौंपी है. पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है. गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. धारा 304, 337, 308 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
7/7

माना जा रहा है कि क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण यह हादसा हुआ है. 14 की क्षमता वाली नाव में 27 लोग सवार थे. सीएम ने मुआवजे का एलान किया है. घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.
Published at : 18 Jan 2024 10:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion