Zarwani Waterfall: इस वीकेंड वॉटरफॉल के साथ ट्रैकिंग और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी लें आनंद, ये जगह है बेस्ट, देखें तस्वीरें
गुजरात के वडोदरा से लगभग 90 किमी की दूरी पर, जरवानी झरने (Zarwani Waterfall) भारत में सबसे अधिक मांग वाले प्राकृतिक स्थलों में से हैं. ये जरवानी झरने (Zarwani Waterfall) नर्मदा जिले के पास स्थित है. यहां आप ट्रैकिंग, पिकनिक और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का आनंद उठा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजरवानी झरना जाने से पहले आपको इन बातों को जान लेना चाहिए. आपको फिसलन वाली चट्टानों पर ध्यान देना चाहिए होगा, क्योंकि उसपर पानी बहता है और गीला होने की वजह से कोई भी अपना संतुलन खो सकता है. जलप्रपात और वन क्षेत्र में भ्रमण नियमों के अनुसार धूम्रपान वर्जित है.
अगर आप जरवानी झरना आ रहे हैं तो स्पोर्ट्स शूज जरूर पहनें, ताकि आप ट्रैकिंग का मजा अच्छे से ले सकें. आप कोशिश करें कि यहां हल्का सामान लेकर आएं. ताकि आपको पहाड़ों पर चढ़ने में दिकत न हो.
जरवानी झरना कैसे जाएं: यहां आने के लिए आप पसंद की राइड ले सकते हैं. अगर आप हवाएं मार्ग से आना चाहते हैं तो बता दें कि जरवानी झरने (Zarwani Waterfall) का निकटतम हवाई अड्डा वडोदरा हवाई अड्डा है, जो 97 किलोमीटर दूर है.
अगर आप भारतीय रेल से आना चाहते हैं तो बता दें, वडोदरा रेलवे स्टेशन से जरवानी झरने (Zarwani Waterfall) तक पहुंचने में लगभग 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.
यदि आप कार या बस से जरवानी झरना आना चाहते हैं तो बता दें, इसके लिए नजदीकी हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन दोनों इस शहर में मौजूद है, जो कि झरने से 90 किलोमीटर दूर है. गंतव्य राजपीपला से 28 किलोमीटर दूर है. इसलिए यदि आप कार या बस में यात्रा कर रहे हैं, तो आप राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से गुजरेंगे, जो मुंबई और नई दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों से भी जुड़ा हुआ है.
जरवानी झरने की यात्रा का सबसे अच्छा समय: यहां घूमने के लिए नवंबर से फरवरी का महीना बेस्ट है. इन महीनों में तापमान सामान्य 20 से 30 डिग्री के बीच रहता है. गर्मियों में जरवानी झरने (Zarwani Waterfall) की सैर करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि यहां आपको गर्मी और उमस के कारण जंगलों में ट्रेकिंग और पिकनिक करने में काफी परेशानी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -