एक्सप्लोरर
Bhuj Tourist Place: गुजरात के भुज की वो खास जगहें जहां हर कदम पर मिलेगा एक नया अनुभव
Best Places To Visit In Bhuj: अगर आप भुज में घूमने का मन बना रहे हैं तो यहां के भुजियो हिल , आइना महल ,हमीरसर झील और प्राग महल की सैर जरूर करें.

भुज फेमस टूरिस्ट प्लेस
1/6

Best Places in Bhuj: भारत हमेशा से ही पूरी दुनिया को अपनी खूबसूरत जगहों की वजह से लुभाता रहा है. देश के कई राज्य तो प्राकृतिक खूबसूरती और प्रकृति के नजारों से भरे हुए हैं. ऐसा ही कुछ अनुभव आप गुजरात (Gujrat) में भी कर सकते हैं. गुजरात को ना सिर्फ रंग बिरंगी शैली बल्कि अपने अनूठे खानपान के लिए भी जाना जाता है. आज बात कर रहे हैं गुजरात के भुज (Bhuj) की. भुज का नाम भुजियो डूंगर पहाड़ी के नाम पर पड़ा था. कच्छ इलाके के इस शहर में ना सिर्फ कई टूरिस्ट प्लेस हैं बल्कि यहां की सांस्कृतिक विरासत आपका मन मोह लेगी. अगर आप कभी भुज घूमने जाएं तो कुछ जगहें ऐसी हैं जहां जाना बिल्कुल ना भूलें.
2/6

प्राग महल - वास्तुकला के बेहतरीन नमूनों में शुमार ये महल गॉथिक शैली में बनाया गया है. यहां आने वाले टूरिस्ट को इस जगह की खास नक्काशी और दीवार पर बनाई गई आर्ट बेहद आकर्षित करती हैं. यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
3/6

धौलावीरा - भुज से लगभग 250 किलोमीटर दूर मौजूद इस जगह को हडप्पा संस्कृति का सेंटर प्वाइंट माना जाता है. साथ ही यहां पर सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े कई अवशेष भी मिल चुके हैं. इतिहास से रूबरू होने का अनुभव लेना है तो यहां जरूर जाएं.
4/6

आइना महल - आर्किटेक्चर में रुचि रखने वाले लोगों के लिए ये जगह खास आकर्षण का केंद्र है. यहां आपको पुरातन कला और एंटीक चीजों के संग्रह का अनुभव देगी.
5/6

हमीरसर झील - ये एक मानव निर्मित झील है जो शहर के बीचोबीच बनाई गई थी. माना जाता है कि पुराने वक्त में राजाओं ने शहर की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका निर्माण कराया था. बाद में इस टूरिस्ट प्लेस के तौर पर तब्दील कर दिया गया था.
6/6

भुजियो हिल - भुज के फेवरेट टूरिस्ट प्लेसेज में से एक भुजियो हिल किसी वक्त में नागा सरदारों का घर होती थी. यहां भुजंग को समर्पित मंदिर भी है. इस जगह को जनजातीय सरदार का स्थान माना जाता है और सांप को देवता के तौर पर पूजा जाता है.
Published at : 13 Sep 2022 01:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion