In Pics: ये हैं अहमदाबाद के वो भव्य मंदिर, जिनकी सुंदरता मोह लेगी आपका मन
Famous Temples of Ahmedabad: गुजरात अपनी समृद्धि और खूबसूरती के लिए ना सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में मशहूर है. वहीं साबरमती नदी के किनारे बसा राज्य का सबसे बड़ा शहर अहमदाबाद कई मायनों में बेहद खास है. इस शहर में ना सिर्फ मॉडर्न सुविधाएं दिखती हैं बल्कि इतिहास की झलकियां भी मिलती हैं. ये शहर जितना खास तकनीक के मामले में है वहीं अध्यात्म और धर्म का भी यहां अनोखा संगम दिखता है. अहमदाबाद में कई खास मंदिर मौजूद हैं. आज इन्हीं के बारे में आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेवेंद्रेश्वर महादेव मंदिर – ये अहमदाबाद का लोकप्रिय धार्मिक स्थल है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. लेकिन इसमें मां दुर्गा भी विराजमान है. महाशिवरात्रि के दिन यहां बहुत बड़ा मेला लगता है.
दादा भगवान मंदिर – अहमदाबाद का ये मंदिर अदालज त्रिमंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ये शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूर पर अदलज गांव में है. इसका निर्माण दादा भगवान फाउंडेशन द्वारा किया गया है.
अक्षरधाम मंदिर - कहा जाता है कि अगर आप अहमदाबाद घूमने जाएं तो अपनी यात्रा की शुरुआत अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के साथ ही करें. गुजरात के सबसे बड़े मंदिरों में शुमार इस मंदिर के देवता भगवान स्वामीनारायण हैं. करीब 6000 टन गुलाबी बलुआ पत्थर से तैयार ये मंदिर वास्तुशिल्प का उम्दा उदाहरण है.
स्वामीनारायण मंदिर - श्री स्वामीनारायण मंदिर नारायण देव को समर्पित है. साल 1822 में इसे तैयार किया गया था. चटख रंगों और जटिल नक्काशी से तैयार ये मंदिर भी आर्किटेक्चर का बेहतरीन नमूना है.
हाथीसिंह मंदिर - जैन संप्रदाय का ये मंदिर साल 1848 में तैयार किया गया था. जैन धर्म के पंद्रहवें तीर्थंकर धर्मनाथ को समर्पित ये मंदिर बेहद खास है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -