PM Modi Education: गुजरात के Vadnagar में चाय भी बेची, फिर कहां से हुई स्कूलिंग? कितनी पढ़ाई कर पाए पीएम मोदी? जानिए एजुकेशनल डिटेल्स
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कितने पढ़े-लिखे हैं? उनकी स्कूलिंग कहां हुई है और उन्होंने किस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है? क्या आप इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं? नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि पूरी दुनिया में भारत को एक नई पहचान दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी हाईली एजुकेटेड हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने 1983 में राजनीति विज्ञान में एमए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था.
गुजरात विश्वविद्यालय में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 1983 में राजनीति विज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएट हुए थे. दो साल के इस कोर्स में पीएम मोदी के पास यूरोपियन पॉलिटिक्स, इंडियन पॉलिटिक्स एनालिसिस और साइकलॉजी ऑफ पॉलिटिक्स जैसे सब्जेक्ट थे.
गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा उपल्बध जानकारी के अनुसार पीएम मोदी को एमए फर्स्ट ईयर में 400 में से 237 मार्क्स मिले थे. वहीं सेकंड ईयर में उन्हें 400 में से 262 मार्क्स मिले थे. दोनों ईयर के मार्क्स मिलाकर पीएम मोदी को 800 में से कुल 499 अंक हासिल हुए थे.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साल 1978 में बीए की डिग्री ली थी.
पीएम मोदी ने हाईस्कूल की परीक्षा गुजरात बोर्ड से 1967 में पास की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -