एक्सप्लोरर
Sologamy marriage: गुजरात की क्षमा बिंदू ने बिना दूल्हे के लिए सात फेरे, खुद मांग में सिंदूर भरती आईं नजर, अब जाएंगी हनीमून पर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/7a66d6424e469e80a019f0451ec40393_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्षमा बिंदु ने की सोलोगैमी मैरिज
1/6
![Sologamy marriage: गुजरात की रहने वाली क्षमा बिंदु इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल ये भारत की पहली महिला है जिन्होंने खुद से शादी रचाई है. शमा ने बीते बुधवार को खुद से शादी की है. हालांकि उन्होंने इस शादी की तारीख 11 जून बताई थी लेकिन तय से 3 दिन पहले ही उन्होंने सात फेरे ले लिए है. आप भी देखिए इस अनोखी शादी की कुछ खास तस्वीरें.....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/70189c2d9e88d5df2273e84fc103288f44dac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Sologamy marriage: गुजरात की रहने वाली क्षमा बिंदु इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल ये भारत की पहली महिला है जिन्होंने खुद से शादी रचाई है. शमा ने बीते बुधवार को खुद से शादी की है. हालांकि उन्होंने इस शादी की तारीख 11 जून बताई थी लेकिन तय से 3 दिन पहले ही उन्होंने सात फेरे ले लिए है. आप भी देखिए इस अनोखी शादी की कुछ खास तस्वीरें.....
2/6
![क्षमा ने ये शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अनोखी शादी में ना ही कोई दूल्हा था, ना बाराती और ना ही कोई पंडित.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/e0d9398da7f5183d775af630a06cbcad786ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्षमा ने ये शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अनोखी शादी में ना ही कोई दूल्हा था, ना बाराती और ना ही कोई पंडित.
3/6
![इस शादी में क्षमा के परिवार के लोग और उनके कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे.शादी में क्षमा ने लाल साड़ी और हैवी ज्लेवरी कैरी है. जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/ad258ac61ef576ac53b2ebf5d0a8d424a87b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस शादी में क्षमा के परिवार के लोग और उनके कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे.शादी में क्षमा ने लाल साड़ी और हैवी ज्लेवरी कैरी है. जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.
4/6
![वहीं क्षमा की शादी से पहले हल्दी, मेहंदी की सभी रस्में बड़े ही धूमधाम के साथ पूरी की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/0be3fc0183cc7577e33ce9c46545e1bfa94e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं क्षमा की शादी से पहले हल्दी, मेहंदी की सभी रस्में बड़े ही धूमधाम के साथ पूरी की गई.
5/6
![वहीं टीओआई के मुताबिक, क्षमा ने बताया कि उन्होंने तय तारीख से पहले शादी इसलिए की क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि उनकी शादी में कोई विवाद हो. वो अपने स्पेशल दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने बुधवार को ही शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/32fc18bd69eb5a54192e2177bc82af3f57eb1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं टीओआई के मुताबिक, क्षमा ने बताया कि उन्होंने तय तारीख से पहले शादी इसलिए की क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि उनकी शादी में कोई विवाद हो. वो अपने स्पेशल दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने बुधवार को ही शादी कर ली.
6/6
![क्षमा ने ये भी बताया कि, शादी के लिए पहले वो मंदिर जाने वाली थी, लेकिन बीजेपी नेता के विरोध के बाद उन्होंने घर में ही शादी करने का फैसला लिया.बता दें कि इस शादी के लिए पंडित ने भी रस्में कराने से मना कर दिया था. जिसके बाद क्षमा ने टेप पर मंत्र सुनकर अपनी शादी पूरी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/19b3661c812f4644030235f6837d05e3aca1b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्षमा ने ये भी बताया कि, शादी के लिए पहले वो मंदिर जाने वाली थी, लेकिन बीजेपी नेता के विरोध के बाद उन्होंने घर में ही शादी करने का फैसला लिया.बता दें कि इस शादी के लिए पंडित ने भी रस्में कराने से मना कर दिया था. जिसके बाद क्षमा ने टेप पर मंत्र सुनकर अपनी शादी पूरी की.
Published at : 09 Jun 2022 02:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)