एक्सप्लोरर
In Pics: अहमदाबाद जा रहे हैं तो पास की इन ऑफबीट जगहों की भी करें सैर, खूबसूरती मोह लेगी आपका मन
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/59c8ceebb1005b5e2e425ca2428ab6df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अहमदाबाद के पास टूरिस्ट प्लेस
1/5
![Tourist Places Near Ahmedabad: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद अपनी खूबसूरती और समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है. जहां पर आप प्राचीन मंदिर, संग्रहालय और खूबसूरत मंदिरों की सैर कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको अहमदाबाद नहीं बल्कि उसके थोड़ी ही दूर पर स्थित कुछ सुंदर ऑफबीट स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप फैमिली के क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/7094229d0b12defd1fbdabc8df9624385fb7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Tourist Places Near Ahmedabad: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद अपनी खूबसूरती और समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है. जहां पर आप प्राचीन मंदिर, संग्रहालय और खूबसूरत मंदिरों की सैर कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको अहमदाबाद नहीं बल्कि उसके थोड़ी ही दूर पर स्थित कुछ सुंदर ऑफबीट स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप फैमिली के क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
2/5
![चंपानेर – ये एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जो अहमदाबाद से सिर्फ 147 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर आप प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें कि ये शहर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शुमार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/4aaec74b011680c4cab1decd1c9b63116df27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंपानेर – ये एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जो अहमदाबाद से सिर्फ 147 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर आप प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें कि ये शहर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शुमार है.
3/5
![विल्सन हिल्स – ये एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अहमदाबाद से 366 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर वादियों के नजारे देख सकते हैं जो आपको मोहित कर देंगे. इसके अलावा आप यहां से अरब सागर की भी झलक देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/d22a47adc4ac3be022b25eb10342515c063aa.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विल्सन हिल्स – ये एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अहमदाबाद से 366 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर वादियों के नजारे देख सकते हैं जो आपको मोहित कर देंगे. इसके अलावा आप यहां से अरब सागर की भी झलक देख सकते हैं.
4/5
![कंठकोट किला – ये किला आपको प्राचीनकाल की सैर करवाएगा. जोकि अहमदाबाद से 260 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है. बताया जाता है कि ये किला 8वीं शताब्दी में काठी जनजाति के लोगों ने बनवाया था. ये लोग सूर्य के भक्त थे और उन्ही की पूजा करते थे. इस किले में तीन मंदिर भी बने हुए जिनमें एक जैन मंदिर, दूसरा ऋषि कंथादनाथ का और तीसरा भगवान सूर्य को समर्पित है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/390aba7355bdae7fa1f1e0d891e05a349891d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंठकोट किला – ये किला आपको प्राचीनकाल की सैर करवाएगा. जोकि अहमदाबाद से 260 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है. बताया जाता है कि ये किला 8वीं शताब्दी में काठी जनजाति के लोगों ने बनवाया था. ये लोग सूर्य के भक्त थे और उन्ही की पूजा करते थे. इस किले में तीन मंदिर भी बने हुए जिनमें एक जैन मंदिर, दूसरा ऋषि कंथादनाथ का और तीसरा भगवान सूर्य को समर्पित है.
5/5
![पोलो वन – इस जगह को विजयनगर फॉरेस्ट के नाम से भी जाना जाता है. ये अहमदाबाद से 156 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जहां पर आप ट्रेकिंग, कैंपिग और फोटोग्राफी का मजा ले सकते हैं. यहां पर आपको कई आदिवासी बस्तियां भी देखने को मिल जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/85af98fd71ba069645b037bd88fd30388187c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोलो वन – इस जगह को विजयनगर फॉरेस्ट के नाम से भी जाना जाता है. ये अहमदाबाद से 156 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जहां पर आप ट्रेकिंग, कैंपिग और फोटोग्राफी का मजा ले सकते हैं. यहां पर आपको कई आदिवासी बस्तियां भी देखने को मिल जाएगी.
Published at : 10 Jun 2022 04:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)