Heeraben Modi Health: किसी से नहीं छिपा है पीएम मोदी का मां के प्रति स्नेह, तस्वीरों में देखें खास बॉन्डिंग
Heeraben Modi Health News: पीएम मोदी की मां हीराबा की तबियत खराब होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. (फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉक्टर के अनुसार पीएम मोदी की मां की तबियत इस वक्त स्थिर है. अपनी की खबर सुनकर पीएम मोदी हीराबा से मिलने अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर डॉक्टर ने अपनी मां के बारे में ताजा हालचाल लिया. (फाइल फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने एक बयान में कहा कि हीराबा की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी की हालत अब स्थिर है. उन्हें बुधवार अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. (फाइल फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
बता दें, 18 जून 1923 को जन्मीं हीराबा मोदी इसी साल 100 वर्ष की हो गईं थीं. (फाइल फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
प्रधानमंत्री मोदी जून में अपनी मां के 99वें जन्मदिन पर भी उनसे मिलने गुजरात गए थे. इसके बाद पीएम मोदी ने 'मां' नाम से भावनात्मक ब्लॉग भी लिखा था. (फाइल फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
हीराबा अपने सबसे छोटे बेटे पंकज के साथ गुजरात सरकार के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ राज्य के गांधीनगर जिले के रायसन में रहती हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डालने से एक दिन पहले 4 दिसंबर को मोदी आखिरी बार उनसे मिले थे. (फाइल फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
प्रधानमंत्री की मां अपने जीवन के 100वें वर्ष में हैं. 18 जून को, पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, मां...यह केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि यह कई भावनाओं को समेटे हुए है. आज, 18 जून वह दिन है जब मेरी मां हीराबा अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं... (फाइल फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
अपने 72वें जन्मदिन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को याद किया था, क्योंकि वह उनका आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात नहीं जा सके थे. इस दौरान पीएम मोदी ने नामीबियाई चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था, '...आम तौर पर अगर कोई कार्यक्रम नहीं होता है तो वह अपनी मां से मिलने, उनके पैर छूने और उनका आशीर्वाद लेने का हर संभव प्रयास करते हैं. हालांकि मध्य प्रदेश की लाखों मेहनतकश महिलाओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और यह देखकर उनकी मां जरूर खुश हुई होंगी.' (फाइल फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
पीएम मोदी जब भी गुजरात आते हैं अपनी मां से जरूर मिलते हैं. पीएम मोदी जब अपनी मां से मिलते हैं तो उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते हैं. पीएम मोदी अपनी मां के साथ चाय पीते हैं और उनके साथ बैठकर खूब बातें करते हैं. (फाइल फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -