Holi 2023: ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने अहमदाबाद में मनाई होली, नजर आए काफी खुश
Ahmedabad News: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत में अपने चार दिन के दौरे पर है. इसी के चलते उन्होंने बुधवार को अहमदाबाद में होली का पर्व मनाया. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज काफी खुश नजर आए और गुजरात के सीएम भुपेंद्र पटेल ने उनको रंग लगाया. अपने स्वागत के बाद एंथनी अल्बनीज ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में होली मनाना सम्मान है. होली का बुराई पर अच्छाई की जीत के माध्यम से नवीकरण का संदेश हम सभी के लिए एक स्थायी अनुस्मारक है. फोटोज में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ गुजरात के सीएम भुपेंद्र पटेल भी नजर आए.
अहमदाबाद पहुंचने के बाद एंथनी अल्बनीज साबरमती आश्रम भी पहुंचे और इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित किए और होली कार्यक्रम में भी शामिल हुए. बता दें कि प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अपने चार दिन के दौरे के लिए भारत आए हुए हैं, जिनमें से उन्होंने अपना पहला दिन अहमदाबाद में होली का त्योहार मनाकर बिताया.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखेंगे. मैच देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
वहीं अगर तीसरे दिन की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंचेगे और आधिकारिक स्वागत के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनकी मुलाकात होगी और इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत भी की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -