Uparkot Fort: जूनागढ़ का ऊपरकोट फोर्ट, जहां 300 फीट गहरे गड्ढे में मगरमच्छ करते थे किले की रखवाली, देखें तस्वीरें
उपरकोट किला जूनागढ़ के पूर्व में स्थित ऊपरी गढ़ है. ये किला 2300 साल से अधिक पुरानी है, किले में कुछ जगहों पर 20 मीटर तक की दीवारों बनी है. दीवारों के अंदर 300 फीट गहरी खाई हुआ करती थी, जो कथित तौर पर किले की सुरक्षा के लिए मगरमच्छों को रखने के लिए बनाई गई थी. | Photo: Gujarat Tourism
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप इस किले के परिसर में बनी बावड़ियों और गुफाओं को भी देख सकते हैं. उपरकोट किला लगभग 2300 साल पहले बनाया गया था. | Photo: Gujarat Tourism
यहां देखने के लिए कई सौ साल पुरानी तोपें मौजूद है. किले के अंदर मौजूद दो सबसे बड़ी 2 तोपें है. इसे नीलम और मानेक कहते हैं. | Photo: Gujarat Tourism
इस किले में एक खाई भी है जो कम से कम 300 फीट गहरी है. ऐसा कहा जाता है कि यह जगह मगरमच्छों से भरी होती थी. ये किले में घुसने की कोशिश करने वाले किसी भी दुश्मन को चीर देती थी. | Photo: Gujarat Tourism
उपरकोट किले में बुद्ध गुफाएं और एक प्राचीन मस्जिद भी है. ये 15वीं शताब्दी की जामा मस्जिद है. यहां नूरी शाह का मकबरा भी मौजूद है. | Photo: Gujarat Tourism
उपरकोट किले के परिसर में एक चौकोर झील भी है, जिसे नवाबी झील कहा जाता है. | Photo: Gujarat Tourism
कैसे पहुंचें उपरकोट फोर्ट: ये जूनागढ़ शहर के केंद्र से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित, जूनागढ़ किले तक 10 मिनट की ड्राइव या 30 मिनट की पैदल दूरी पर पहुंचा जा सकता है. किले से लगभग 3 किमी दूर जूनागढ़ जंक्शन निकटतम ट्रांजिट हेड है. | Photo: Gujarat Tourism
यहां ऑटो भी उपलब्ध हैं, स्टेशन से किले तक एक ऑटो की सवारी के लिए लगभग 40 रुपये से 60 रुपये खर्च होंगे. | Photo: Gujarat Tourism
उपरकोट घूमने का सबसे अच्छा समय: उपरकोट किला घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर और फरवरी के बीच का है. | Photo: Gujarat Tourism
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -