Modi Cabinet 3.0: गुजरात से अमित शाह, मनसुख मांडविया समेत ये 4 बड़े नेता मोदी कैबिनेट में हुए शामिल
लोकसभा चुनाव 2024 में गुजरात के गांधीनगर सीट से अमित शाह ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7,447,16 वोटों से जीत दर्ज की. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष बने. इसके बाद उन्होंने 2019 में केंद्रीय गृह मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली. मोदी सरकार 3.0 में उन्होंने फिर से मंत्री पद की शपथ ली है.
मनसुख मांडविया ने गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ललित वसोया को 3 लाख 80 हजार 285 वोटों से हराया था.
उन्हें चुनाव में 6 लाख 25 हजार 962 वोट मिले, जबकि ललित वसोया को 2 लाख 45 हजार 277 वोट मिले थे. उन्हें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जिम्मेदारी मिली है.
लोकसभा चुनाव 2024 में सीआर पाटिल को नवसारी सीट से 7.77 लाख वोटों के भारी-भरकम अंतर से जीत मिली है. वे पिछले तीन चुनाव तो 5.5 लाख वोट से भी अधिक के अंतर से जीते हैं.
वे इस समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष हैं. उन्हें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जगह दी गई है.
57 वर्षीय निमूबेन ने भावनगर निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उमेश मकवाना को 4.55 लाख मतों के बड़े अंतर से हराया. उन्होंने 2009-10 और 2015-18 के बीच दो कार्यकालों के लिए भावनगर की मेयर के रूप में कार्य किया और 2013 से 2021 के बीच भाजपा महिला मोर्चा की राज्य इकाई की उपाध्यक्ष थीं.
पूर्व शिक्षका बंभानिया 2004 में बीजेपी में शामिल हुईं और तीन बार नगर निगम चुनाव लड़कर और जीतकर चुनावी राजनीति में प्रवेश किया. वह ओबीसी कोली समुदाय से आती हैं. उनके पति भावनगर में एक स्कूल चलाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -