National Salt Satyagraha Memorial: जब अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ महात्मा गांधी ने निकाला था दांडी मार्च, देखें ऐतिहासिक तस्वीरें
नमक सत्याग्रह महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ चलाये गये आंदोलनों में से एक आंदोलन था. महात्मा गांधी द्वारा 12 मार्च 1930 को दांडी मार्च की शुरुआत की गई थी. Photo Credit- Gujarat Tourism
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह यात्रा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से समुद्र तटीय गांव दांडी तक निकाली गई थी. शुरुआती समय में तकरीबन 78 व्यक्तियों ने इस यात्रा में भाग लिया था. Photo Credit- Gujarat Tourism
महात्मा गांधी के नेतृत्व में कई सत्याग्रहियों ने साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से 241 मील की दूरी पर दांडी के तटीय गांव तक मार्च किया और अंग्रेजों द्वारा लगाए गए नमक कानून का खुलकर विरोध किया. Photo Credit- Gujarat Tourism
इस मार्च ने लाखों भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था और इस आंदोलन ने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया किया था. Photo Credit- Gujarat Tourism
महात्मा गांधी ने कहा था, हवा और पानी के बाद नमक शायद जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है. Photo Credit- Gujarat Tourism
इस अनोखे स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जनवरी 2019 को किया था और इसे जनता के लिए खुला रखा गया है. राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक गुजरात के दांडी में 15 एकड़ के भूखंड पर बनाया गया है. Photo Credit- Gujarat Tourism
राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक परियोजना प्रौद्योगिकी, नवाचार, कला, वास्तुकला और डिजाइन का एक अनूठा मिश्रण है. महात्मा गांधी की शिक्षाओं का मार्गदर्शक सिद्धांत स्मारक के डिजाइन का आधार है. Photo Credit- Gujarat Tourism
इस आकर्षक स्मारक में प्रकाश के पिरामिड के अंदर महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भी शामिल है, इसके बाद मार्च के 24 दिनों के दौरान महात्मा गांधी के साथ चलने वाले मार्चर्स की स्मृति में 80 साथी मार्चर्स की आदमकद कांस्य की मूर्तियां भी मौजूद हैं. Photo Credit- Gujarat Tourism
1929 के लाहौर सम्मेलन में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वसम्मति से भारत के स्वतंत्रता संग्राम को शुरू करने का निर्णय लिया. उसी दौरान अंग्रेजों ने नमक पर चौंका देने वाला 2400 फीसदी का टैक्स लगाया था. Photo Credit- Gujarat Tourism
महात्मा गांधी ने नमक पर टैक्स के प्रति असहयोग के इसी कारण से स्वतंत्रता संग्राम शुरू करने का फैसला किया था. महात्मा गांधी अपने विश्वास पर कायम रहे और जल्द ही पूरे भारत में दांडी मार्च का संदेश गूंज उठा. Photo Credit- Gujarat Tourism
राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक की टाइमिंग: ये स्मारक सुबह 9:30 से शाम 7:30 तक खुला रहता है. यहां एंट्री के लिएआखिरी समय 7:00 बजे का रखा गया है. Photo Credit- Gujarat Tourism
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -