Nilkanth Dham Temple: महल से भी सुंदर है गुजरात में मौजूद ये मंदिर, नीलकंठ धाम की छठा देखकर मन खिल उठेगा
Neelkanth Dham: गुजरात (Gujrat) ना सिर्फ अपनी सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान की वजह से पूरे देश और दुनिया में अलग पहचान रखता है बल्कि यहां मौजूद धार्मिक स्थल भी बड़ी संख्या में लोगों की आस्था का केंद्र हैं. आज ऐसे ही एक धार्मिक स्थल की बात कर रहे हैं जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. भरूच से करीब 80 और वड़ोदरा (Vadodara) से 60 किलोमीटर की दूरी पर पाइचा गांव में मौजूद नीलकंठ धाम स्वामीनारायण मंदिर आस्था का एक बड़ा केंद्र है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मंदिर का निर्माण स्वामी नारायण गुरुकुल राजकोट की तरफ से करवाया गया था. यहां भगवान नटराज की एक बेहद विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई थी.
ये मंदिर ना सिर्फ बेहद भव्य और आकर्षक है बल्कि मंदिर परिसर में मौजूद सरोवर इसकी भव्यता में चार चांद लगाता है. सरोवर में भगवान गणेश, शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई हैं और इसके अलावा मंदिर में परिसर के अंदर ही कई छोटे-छोटे मंदिरों का भी निर्माण किया गया है.
ये नीलकंठ धाम पहली नजर में कोई मंदिर ना होकर एक भव्य महल की तरह दिखता है. मंदिर नर्मदा नदी के किनारे पर बसा है और यहां घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों के लिए जाते हैं.
वहीं शाम ढलने के बाद मंदिर रंग बिरंगी रौशनी में नहा जाता है और बेहद खूबसूरत लगता है. इसके अलावा यहां रात के वक्त लाइट शो भी आयोजित किया जाता है.
मंदिर में दर्शन करने का वक्त सुबह 9:30 बजे शुरू होता है और दर्शनों का सिलसिला रात 8:00 बजे तक चलता है.
सुबह की आरती 5 बजे से 6 बजे के बीच होती है और सुबह 5:30 बजे से 6 बजे के बीच भगवान का अभिषेक किया जाता है.
वहीं शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण में लाइट शो आयोजित किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -