Queen Elizabeth II in Ahmedabad: 1961 में गांधी आश्रम आईं थीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, उन्हें देखने लोगों ने ली थी छुट्टी, देखें फोटो
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) और उनके पति ने आज से ठीक 61 साल पहले भारत का दौरा किया था. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) अपने भारतीय दौरे के दौरान 31 जनवरी को 1961 को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंची थीं. | Photo: Gandhi Ashram
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का गुजरात के राज्यपाल नवाब मेहदी नवास जंग और उनकी पत्नी ने उनका स्वागत किया था. | Photo: Gandhi Ashram
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) अहमदाबाद हवाई अड्डे से निकलीं तो उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को देखने के लिए सड़कों पर खचाखच भीड़ उमड़ी थी. | Photo: Gandhi Ashram
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) और उनके पति को बधाई देने के लिए कोई अपनी कार के ऊपर बैठा था, तो कोई अपनी घर की छतों पर चढ़ गया था. | Photo: Gandhi Ashram
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, ये वक्त दोपहर का था. उस वक्त अहमदाबाद में लगभग दो-तिहाई लोग ऐसे थे जो कपास मिलों में काम किया करते थे. इन सभी लोगों ने शाही जोड़े महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) और उनके पति की एक झलक पाने के लिए छुट्टी ली थी. | Photo: Gandhi Ashram
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) और उनके पति को अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर महात्मा गांधी आश्रम को देखने के लिए आए थे. | Photo: Gandhi Ashram
उस वक्त गांधी आश्रम में कई भारतीय नेता रहा करते थे. | Photo: Gandhi Ashram
सड़कों पर भीड़ इतनी थी कि पुलिस को रास्ता साफ करवाने में काफी मसक्कतों का सामना करना पड़ा था. | Photo: Gandhi Ashram
31 जनवरी, 1961 को अहमदाबाद की अपनी यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का कस्तूरभाई लालभाई ने स्वागत किया था. | Photo: Gandhi Ashram
गुजरात के सभी लोगों ने दिल खिलकर शाही जोड़े का स्वागत किया. महारानी भी कार में खड़ी होकर सभी का अभिवादन स्वीकार रहीं थीं. | Photo: Gandhi Ashram
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने गांधी आश्रम को करीब से देखा और सभी से इतिहास के बारे में जानकारी ली. | Photo: Gandhi Ashram
साबरमती नदी के तट पर स्थित साबरमती आश्रम 1917 से 1930 तक महात्मा गांधी का घर था और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य केंद्रों में से एक के रूप में कार्य करता था. | Photo: Gandhi Ashram
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -