राजकोट गेम जोन अग्निकांड में गई 30 लोगों की जान, रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें आईं सामने
‘गेमिंग जोन’ में भीषण आग से उठे धुंए का गुबार कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दिया. हादसे के वक्त ‘गेमिंग जोन’ में कितने लोग मौजूद थे अभी पता नहीं चल पाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन हादसे में मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलस गए है कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में डीएनए टेस्ट के जरिए उनकी पहचान की जाएगी.
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ‘गेमिंग जोन’ में रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम चल रहा था. प्लाई और लकड़ी के टुकड़े कई जगह पड़े हुए थे. जिसकी वजह से आग फैलती चली गई.हालांकि आग कैसे लगी ये पता नहीं चल पाया है.
आग की वजह से पूरा गेमजोन जलकर खाक हो गया. आग से धुंए का गुबार करीब 5 किलोमीटर तक दिखाई दिया.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के अनुसार गेम जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गेम जोन के अन्य मालिकों की पहचान कर ली गई. जिसमें राहुल राठौड़, प्रकाश जैन, मनविजय सिंह सोलंकी और युवराज सिंह का नाम शामिल है.
गेम जोन हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया.
हादसे का शिकार मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार द्वारा 4 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया गया है. इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -