Rajkot Fire Incident: राजकोट TRP गेमिंग जोन अग्निकांड में एक और गिरफ्तारी, अब तक 7 अधिकारी निलंबित
राजकोट पुलिस के तालुका थाना इंचार्ज पुलिस इंस्पेक्टर वीआर पटेल और लाइसेंस डिपार्टमेंट इंस्पेक्टर एन आई राठौड़ को निलंबित किया गया है. साथ ही राजकोट म्युनिसिपल कमिश्नर ने फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के स्टेशन ऑफिसर रोहित विगोरा सस्पेंड किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजकोट स्थित ‘गेम जोन’ में लगी भीषण आग में चार बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग झुलस गए थे. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह सामने आया है कि जिस ‘गेम जोन’ में शनिवार को आग लगी थी, वह आग सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना संचालित किया जा रहा था.
‘गेम जोन’ में आग लगने से 27 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने छह साझेदारों और एक अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की है और अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे के बाद घटना स्थल का दौरा किया.
अपनों को खोने वाले एक पीड़ित ने दावा किया कि आग बुझाने के लिए कोई उपकरण नहीं था और कोई ‘फायर अलार्म’ सुनाई नहीं दिया.
राजकोट में लगी आग पर हाई कोर्ट स्वत: संज्ञान लिया. हाई कोर्ट ने कहा कि यह मानव निर्मित आपदा है.
राजकोट अग्निकांड का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग का काम हो रहा है, इसी दौरान चिंगारी नीचे गिरती है और तुरंत ही लपटों में तब्दील हो जाती है.
आग के बाद की भयावह तस्वीरें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -