Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर समुद्र में लहराया तिरंगा, तस्वीरें देख हर भारतीय को होगा गर्व
आज देश का 74 वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है. ऐसे में गांधी भुमि पोरबंदर में समुद्र में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस का अनूठा उत्सव मनाया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपोरबंदर में श्रीराम सी स्विम क्लब पिछले 25 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर समुद्र में झंडा फहराता आ रहा है.
वहीं आज सुबह कड़ाके की ठंड के बीच चौपाटी में समुद्र में झंडा फहराया गया. श्रीराम स्विमिंग क्लब की युवा टीम तट से 500 मीटर दूर समुद्र में चला गई और राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय राष्ट्रगान गाया.
देश के युवाओं को साहसी बनाने, समुद्र के भय को दूर करने और लोगों को साहसिक खेलों का लाभ उठाने के उद्देश्य से वर्ष में दो बार समुद्र में ध्वजारोहण का आयोजन किया जाता है.साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व सलामी दी गई
1950 में 26 जनवरी की ही तारीख को भारत का संविधान लागू हुआ था. यानि आज से 74 साल पहले पहली बार हर भारतीय के लिए अपना विधान लागू होने का दिन था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -